बच्चों की नाक से खून क्यों आता है, यहां जानें नाक से खून गिरने के कारण, लक्षण और इलाज | नाक से खून आना कैसे रोके

Naak Se Khoon aane Ke Karan | Nakseer Kyu aati hai: अगर आपके बच्चे की नाक से खून निकल रहा है, जिसे हम नकसीर के नाम से जानते हैं, तो आपको बता दें, नकसीर आने के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं. आज हम इसके बारे में जानेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Baccho Ki Naak Se Khoon Kyon Nikalta Hai | Naak Se Khoon Aana Kaise Roke: नाक से खून गिरने के कारण, लक्षण और इलाज

नाक से खून आना (Nosebleed), जिसे एपिस्टैक्सिस ( Eistaxis) भी कहते हैं, एक आम घटना है जिसमें नाक की रक्त वाहिकाएं फट जाती हैं, जो अक्सर शुष्क हवा, नाक में खुजली या चोट लगने के कारण होती है।  वहीं आम भाषा में इसे 'नकसीर' (Nakseer) कहा जाता है.  ये समस्या बच्चों से ले बड़ों तक में देखी जाती है। हालांकि ये कोई गंभीर समस्या नहीं, लेकिन अगर आप अपने बच्चे की नाक से बार- बार से खून निकलने से परेशान हैं, तो आपको इसके कारण, लक्षण और इलाज के बारे में पता होना चाहिए। आईए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

बच्चे की नाक से खून आने के कारण ये हो सकते हैं | Naak Se Khoon aane Ke Karan | Nakseer Kyu aati hai

  • शुष्क हवा के कारण बच्चों की नाक से खून निकल जाता है, क्योंकि इस समय नाक की झिल्लियों को सूख जाती है.
  • जब बच्चे बार- बार अपनी अंगुली नाक में  खुजली करते हैं या नोचने की कोशिश करते हैं, तो खून निकल आता है, क्योंकि रक्त वाहिका को चोट पहुंच जाती है।
  • नाक को बहुत जोर से साफ करने पर नाक की झिल्लियों पर जोर पड़ता है, जिसके कारण नकसीर आ सकती है.
  • नाक में चोट, जुकाम सर्दी और एलर्जी या साइनस इंफेक्‍शन के कारण भी नकसीर आस सकती है.
  • नाक में बैक्‍टीरियल संक्रमण बढ़ने से भी नकसीर आ सकती है.

कैसे पता चलेगा की नाक से खून निकलने वाला है | Naak Se Khoon Aane ke Lakshan | Nakseer ke Lashan

नाक के अगले हिस्से (सामने) में श्लेष्म झिल्ली से खून बहना केवल एक नथुने से आता है. नाक गुहा में ऊपर की ओर खून बहना दोनों नथुनों से आ सकता है.
नाक के ऊपर का हिस्‍सा लाल हो जाता है, जिसके बाद सोते समय. सूखी हवा और सर्द मौसम बच्‍चों में जुकाम को बढ़ा देता है और इस कारण रात में बच्‍चे की नाक से खून आ सकता है।
नकसीर का पता अगर बच्चों के छींकने या नाक पोंछने के दौरान भी पता चलता है, क्योंकि उस समय 'नासिक श्लेष्मा' में खून के छोटे धब्बे दिखाई दे सकते है.

कैसे करें बच्चों की नकसीर का इलाज | Nakseer Ka Ilaj

जब भी बच्चे नाक से खून निकले तो उसे लेटने की बजा कुर्सी पर सीधा बैठा  दें और सिर हल्‍का सा ऊपर उठा लें. ऐसा करने से खून वापस गले की ओर चला जाएगा.
ऐसी स्थिति में अपने बच्चे को अपना सिर घुटनों के बीच में न डालने दें. इससे खून तेजी से निकल सकता है.

Advertisement

कब ले डॉक्टर की सलाह?

जैसा कि हमने आपको बताया कि नकसीर फूटना एक आम बात है, लेकिन अगर 20 या उससे ज्यादा मिनट तक बच्चे की नाक से खून आना बंद नहीं हो रहा है, तो डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी जाती है. इसी के साथ चक्कर आना, सिर हल्का महसूस होना, सांस लेने में कठिनाई हो, या गंभीर चोट लगने के बाद हो, तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Avesh Khan की होगी मैदान में वापसी, जल्द LSG कैंप को करेंगे जॉइन | IPL 2025 | Sports Top 10