Ayurvedic Herbs and Spices: मौसमी बीमारियों से रहना है दूर तो इन आयुर्वेदिक चीजों का करें सेवन, शरीर रहेगा सेहतमंद

Ayurvedic Herbs and Spices: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए आप इन आयुर्वेदिक चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. ये चीजें आपको कई तरह की मौसमी बीमारियों से बचाने में भी मददगार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ayurvedic Health Tips: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए इन चीजों का करें सेवन.

Powerful Ayurvedic Herbs and Spices in Hindi: सदियों से ही आयुर्वेद को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. आज की इस खराब लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते लोग अपने आप को फिट रखने के लिए कई तरह के रास्ते अपना रहे हैं जो कई तो उनकी सेहत को फायदा की जगह नुकसान पहुंचा सकती हैं. शरीर को सेहतमंद रखने के लिए पोषण और विटामिन्स से भरपूर डाइट की जरूरत होती है. लेकिन समय की कमी और काम में बिजी होने के चलते हममें से ज्यादातर लोग सप्लीमेंट्स और विटामिन्स की गोलियां खाना शुरू कर देते हैं जो सेहत के लिए अच्छा नहीं. अगर आप भी खुद को इस मौसम में बीमारियों से दूर और हेल्दी रखना चाहते हैं तो आप दवाओं के बगैर इन आयुर्वेदिक चीजों को डाइट में शामिल करके ऐसा कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जो शरीर को सेहतमंद रख सकती हैं.

शरीर को सेहतमंद रखने के लिए इन आयुर्वेदिक चीजों का करें सेवन-

1. हल्दी- (Haldi)

शरीर को सेहतमंद रखने के लिए रात में दूध में हल्दी मिलाकर सेवन कर सकते हैं. हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं. जो गले के दर्द, बुखार जैसे बीमारी में राहत पहुंचाने का काम कर सकती है. 

ये भी पढ़ें- Hair Care Tips: बालों को काला करने के लिए इन दो चीजों में मिलाकर लगा लें इस चीज का तेल, सफेद बालों... 

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. लहसुन- (Lahsun)

लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाएं जाते है. जो को कई खतरे से बचाने में मदद कर सकता है. लहसुन को आप कच्चा या शहद के साथ खा सकते हैं.

Advertisement

3. लौंग- (Laung)

सर्दी जुकाम से बचने के लिए आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. लौंग को गैस, एसिडिटी, कीड़ें, कब्ज और पेट दर्द जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लौंग में अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. जो वायरल इंफेक्शन से बचाने में मदद कर सकते हैं.  

Advertisement

4. तुलसी- (Tulsi)

तुलसी को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए एक औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. तुलसी के पत्ते का काढ़ा या चाय हेल्थ के लिए बहुत लाभदायक मानी जाती है.

Advertisement

5. अदरक- (Adrak)

सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम से बचने के लिए आप अदरक वाली का चाय का सेवन कर सकते हैं. अदरक में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं. जो शरीर को इन्फेक्शन से बचाने में मदद कर सकती है. अदरक इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी लाभदायक है. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire में देरी, क्या है वजह? बंधकों की लिस्ट ना मिलने पर Netanyahu के तेवर सख्त