क्या कोविड के बढ़ते मामले दूसरी महामारी का संकेत हैं? किन मरीजों को सबसे ज्यादा खतरा है? जानिए डॉक्टर ने क्या कहा

Coronavirus In India: भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबसे पहले एक सवाल ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं, कि 'क्या कोविड लौट आया है? आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे डॉक्टर संदीप नायर से जानेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Coronavirus In India: डॉक्टर संदीप नायर ने बताया कि अभी भी कोरोना के गंभीर मामले देखने को नहीं मिल रहे हैं.

Coronavirus In India: कई देशों में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं. इन देशों में थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग शामिल है. भारत में भी कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश में NB.1.8.1 और LF.7 नाम के दो नए सब-वेरिएंट सामने आए हैं, जो ओमिक्रॉन JN.1 वेरिएंट के म्यूटेशन हैं ऐसे में सबसे पहले एक सवाल ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं, कि 'क्या कोविड लौट आया है? आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे डॉक्टर संदीप नायर से जानेंगे.

यह भी पढ़ें: क्या है कोविड से होने वाली लोगों की मौत का सच? डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली बात

क्या कोविड खतरनाक रूप से लौटा है?

इस बारे में बातचीत करते हुए डॉक्टर संदीप नायर ने बताया कि अगर मैं इसे दूसरे तरीके से बताऊं तो कोविड कभी गया ही नहीं था यानी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ था. वह हमेशा से ही आसपास था. क्योंकि हम कोई टेस्ट नहीं नहीं करवा रहे थे और ऐसे में कोविड के केस कम आ रहे थे, तो हमें लगा कि कोविड चला गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. वायरस पूरी तरह से जाते नहीं है.

उन्होंने आगे कहा- वायरस एक्टिव होने के लिए अनुकूल वातावरण का इंतजार करते हैं और जैसे ही कोविड को अनुकूल वातावरण मिला, उसने अपना इंफेक्शन फैलाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए कारगर हैं ये 4 योग, ब्लड सर्कुलेशन भी होगा बेहतर

कोविड के केस वाले 90 प्रतिशत लोग फिट

डॉक्टर संदीप नायर ने बताया कि अभी भी कोरोना के गंभीर मामले देखने को नहीं मिल रहे हैं. जितने लोगों को टेस्ट पॉजिटिव आए हैं, वह 90 प्रतिशत लोग फिट हैं. कोविड होने पर उन्हें खांसी, जुकाम और हल्का बुखार ही है.

वहीं जिन लोगों की इम्यूनिटी कम है, कैंसर है या हार्ट से जुड़ी बीमारी है और उन्हें कोविड होता है, तो कह सकते हैं उनके अंदर कोविड का सीवियर फॉर्म आ सकता है. ऐसे में इस तरह के मरीजों के साथ  एक्स्ट्रा   सावधानी बरतनी होती है.

Advertisement

Watch Video: कोविड-19: क्या महामारी आ रही है, फिर लगेगा 'Lockdown'? | Coronavirus Cases in India

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल रिपोर्ट का राजनीतिक 'Demography' Connection! क्यों हर जगह यही शब्द?