अर्ध हलासन से दूर होती हैं पेट, पीठ, पैर और मानसिक परेशानियां, जानिए क्यों रोज करना चाहिए ये योग आसन

Ardha Halasana Benefits: शरीर को पूरी तरह उल्टा नहीं करना पड़ता, जिससे यह शुरुआती लोगों के लिए भी आसान है. इस आसन में पीठ के बल लेटकर पैरों को 90 डिग्री तक ऊपर उठाया जाता है, जिससे पेट और निचले शरीर पर हल्का दबाव पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ardha Halasana Benefits: इस आसन में पीठ के बल लेटकर पैरों को 90 डिग्री तक ऊपर उठाया जाता है.

Ardha Halasana Benefits: योग भारतीय संस्कृति का अनमोल उपहार है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अनुसार, अर्ध हलासन एक ऐसा सरल योगासन है, जो पेट, पीठ और पैरों की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ तनाव को कम करने में भी प्रभावी है. यह आसन कोर मसल्स को मजबूत करता है, पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है और मन को भी शांति देता है. अर्ध हलासन एक योग मुद्रा है, जो हलासन का सरल रूप है. इसमें शरीर को पूरी तरह उल्टा नहीं करना पड़ता, जिससे यह शुरुआती लोगों के लिए भी आसान है. इस आसन में पीठ के बल लेटकर पैरों को 90 डिग्री तक ऊपर उठाया जाता है, जिससे पेट और निचले शरीर पर हल्का दबाव पड़ता है.

अर्ध हलासन करने के फायदे (Benefits of Doing Ardha Halasana)

आयुष मंत्रालय के अनुसार, इसका नियमित अभ्यास कब्ज, अपच और पेट दर्द जैसी समस्याओं को दूर करता है. यह रीढ़ को लचीला बनाता है, पैरों की मांसपेशियों को मजबूत करता है और स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी घटाने के लिए घर पर ऐसे बनाएं ब्लैक टी, शरीर से निकल जाएगी सारी गंदगी, लिवर भी होगा साफ

यह आसन पेट की मसल्स को सक्रिय करता है, जिससे कब्ज और अपच की समस्या से राहत मिलती है. यह रीढ़ को लचीला बनाता है और पीठ दर्द को कम करता है. यह आसन मन को भी शांत करने में सहायक है, जिससे तनाव व चिंता कम होती है. यह पैरों की मांसपेशियों को मजबूत करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है.

अर्ध हलासन करने का तरीका

आयुष मंत्रालय अर्ध हलासन करने का सही तरीका भी बताता है. अभ्यास के लिए योग मैट पर पीठ के बल लेट जाएं. दोनों पैरों को मिलाकर सीधा रखें और हथेलियों को शरीर के पास रखें. सांस लेते हुए धीरे-धीरे दोनों पैरों को 90 डिग्री तक ऊपर उठाएं. इस दौरान बिना घुटनों को मोड़े पैरों को सीधा रखें और 10-15 सेकंड तक इस स्थिति में रहें. इसके बाद सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे पैरों को नीचे लाएं. इस प्रक्रिया को 3-5 बार दोहराएं.

यह भी पढ़ें: त्वचा, हड्डियों और पेट के लिए कमाल है ये एक चीज, हर मर्ज का रामबाण घरेलू इलाज, बस जान लीजिए सेवन करने का तरीका

Advertisement

अर्ध हलासन के अभ्यास से कई लाभ मिलते हैं. हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट कुछ सावधानी बरतने की भी सलाह देते हैं. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को इसे विशेषज्ञ की सलाह पर ही करना चाहिए गर्भवती महिलाएं, हर्निया या गंभीर रीढ़ की समस्या से ग्रसित लोगों को भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.

फैटी लिवर को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | Reduce Fatty Liver

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ से मचा कोहराम, अब तक 340 से ज्यादा लोगों की हुई मौत