गर्मियों में अक्सर क्यों होती है अपच और पेट लगता है फूला फूला, तो जान लीजिए पेट के भारीपन कारण

Causes of Indigestion: अपच की समस्या का सामना हममें से बहुत से लोग अक्सर करते हैं. अगर अपच का कारण पता चल जाए तो इसका इलाज करना आसान हो जाता है. यहां जानिए गर्मियों में क्यों ज्यादा होती है अपच की समस्या.

Advertisement
Read Time: 24 mins
Indigestion Causes: गर्मियों में तला भुना खाने से भी अपच की समस्या हो सकती है.

Reasons of Indigestion: यूं तो इनडायजेशन यानी अपच की समस्या किसी भी मौसम में हो सकती है. पाचन तंत्र खराब होने पर पेट दर्द होना, अपच, गैस, अफारा आदि की समस्या इनडाइजेशन का संकेत देती है, लेकिन गर्मियों के मौसम में अपच लोगों को ज्यादा परेशान करती है. इसके पीछे गर्म मौसम के साथ साथ कई सारी और वजहें भी हैं जो पेट खराब होने के लिए जिम्मेदार मानी जाती हैं. चलिए जानते हैं कि अपच की समस्या गर्मियों में ही क्यों ज्यादा होती है. हममें से बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि अपच की समस्या क्यों होती है? अपच का कारण क्या है और इसको कैसे ठीक कर सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि एक बार अपच की वजह का पता चल जाए फिर इसका इलाज करना भी आसान हो जाता है.

इन कारणों से होती है अपच की समस्या (Reasons of indigestion in summer)

ज्यादा तापमान और उमस

गर्मियों में ज्यादा तापमान और उमस के चलते पेट जल्दी खराब होता है. दरअसल जब हमारी बॉडी गर्म होती है तो शरीर को ठंडा करने वाला ब्लड फ्लो पेट की बजाय दूसरे पार्ट्स को ठंडा करने में व्यस्त रहता है और पेट में गर्मी बढ़ जाती है. इस वजह से खाना पचने में देर लगती है.

इस तरीके से पियेंगे दूध तो अंदर होने लगेगा बाहर निकला पेट, कमर का साइज हो जाएगा 4 इंच तक कम

Advertisement

तनाव भी हो सकती है वजह

बाकी दिनों की अपेक्षा गर्मियों में तनाव का शरीर पर ज्यादा असर होता है. ऐसे वक्त में जब बच्चे घर पर होते हैं, छुट्टियों का मौसम, ट्रैवलिंग और गर्मी एक साथ मैनेज करनी पड़ती है तो तनाव शरीर पर हावी हो जाता है और इसका सबसे पहला असर पेट पर ही पड़ता है. स्ट्रेस सबसे पहले डाइजेशन पर हमला करता है.

Advertisement

Photo Credit: iStock

तेल और मसालों का ज्यादा सेवन

गर्मियों के मौसम में छुट्टियों पर निकलते वक्त लोग जमकर बाहर का खाना खाते हैं. इस समय लोग भारी और ज्यादा तेल मसाले वाला खाना खाते हैं लेकिन ये खाना पेट खराब कर डालता है. कई बार दूसरी जगहों का पानी पीने से भी अपच की परेशानी घेर लेती है.

Advertisement

यूरिक एसिड को करना है कंट्रोल तो रोजाना इस पत्ते को चबाएं, नेचुरल तरीके से घटने लगेगा हाई यूरिक एसिड लेवल

Advertisement

डिहाइड्रेशन

गर्मियों में अगर आप कम पानी पी रहे हैं तो इसका सीधा असर आपके पेट पर पड़ता है. शरीर में पानी की कमी होने से डिहाइड्रेशन होता है और पेट में खाना सही से टूटकर पचाने में दिक्कत आती है. इससे ब्लोटिंग, कब्ज, अफारा आदि की दिक्कत आती है. इसलिए गर्मियों के मौसम में खूब सारा पानी जरूर पीना चाहिए.

Low-Lying Placenta, Placenta Previa: क्या है लॉ लाइंग प्लेसेंटा, क्‍या करें अगर बच्‍चे की नाल हो नीचे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: AK Jain, पूर्व DGP, UP: 'क्या कर रहा था स्थानीय प्रशासन'? UP News | Hathras Satsang Accident