दिल्ली-NCR में धूल का गुबार कर सकता है बीमार, यहां जानें Air pollution से होने वाली बीमारी और बचाव

Delhi Air Pollution : हम रोज करीब 20,000 बार सांस लेते हैं. ये जहरीली हवा हमारे फेफड़ों में, हमारे खून में जा रही है, जो कि काफी डरावना है. ऐसे में आइए जानते हैं यह 'खतरनाक हवा' किन बीमारियों का कारण बन सकती है और हम इससे अपना बचाव कैसे कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अगर आपको सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही हैं, लगातार खांसी बनी हुई है या अन्य कोई समस्या महसूस हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. 

Air pollution symptoms : इन दिनों दिल्ली की हवा में एक अजीब सी चादर छाई हुई है, खासकर दिन ढलने पर. ये है धूल और धुएं का गुबार, जी हां-जिसे हम सब 'एयर पॉल्यूशन' के नाम से जानते हैं. यकीन मानिए, ये सिर्फ देखने में बुरा नहीं लगता, बल्कि हमारी सेहत के लिए भी किसी छुपे हुए दुश्मन से कम नहीं है. आपने बिल्कुल सही पढ़ा. ये जहरीली हवा आपके शरीर में गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकती है. इसलिए आपको वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों और इससे बचने के उपायों के बारे में जानना बहुत जरूरी है. 

यह भी पढ़ें

बारिश में चाट-पकौड़ी से ज्‍यादा स्वादिष्ट लगेंगी ये 5 चीजें, सर्दी-जुकाम को रखेंगी तड़ी पार

एयर पॉल्युशन से होने वाली बीमारियां

अस्थमा (Asthma) - अगर आपको पहले से अस्थमा है, तो ये हवा आपके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं. अटैक आने की संभावना बढ़ जाती है.

ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) - फेफड़ों की नली में सूजन आ जाती है, जिससे खांसी और सांस लेने में दिक्कत होती है.

COPD (Chronic Obstructive Pulmonary Disease) - ये एक गंभीर बीमारी है, जिसमें फेफड़े धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं. 

निमोनिया (Pneumonia) - फेफड़ों में इन्फेक्शन हो सकता है.

दिल की बीमारियां (Heart Diseases) - ये जहरीली हवा दिल को भी नुकसान पहुंचाती है. ये खून को गाढ़ा कर सकती है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है.

आंखों में जलन और इन्फेक्शन (Eye Irritation and Infections) - आंखों में खुजली, जलन और लालपन महसूस होना आम बात है. 

त्वचा की समस्याएं (Skin Problems) - स्किन पर रैशेज, एलर्जी और पिंपल्स बढ़ सकते हैं क्योंकि प्रदूषण हमारी त्वचा को भी डैमेज करता है.

सिरदर्द और थकान (Headache and Fatigue) - लगातार खराब हवा में रहने से सिर में दर्द और थकान महसूस हो सकती है.

Advertisement

कैंसर (Cancer) - लंबे समय तक हाई पॉल्यूशन में रहने से फेफड़ों के कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है.

ये तो बात हो गई एयर पॉल्युशन से होने वाली बीमारियों की अब आते हैं, इससे बचने के तरीकों पर...

वायु प्रदूषण से कैसे बचें

मास्क पहनें 

जब भी बाहर निकलें, N95 या KN95 मास्क जरूर पहनें. ये छोटे कणों को काफी हद तक फिल्टर कर देते हैं. ये आपके लिए सुरक्षा कवच है.

घर पर रहें

अगर बाहर हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है, तो जितना हो सके घर के अंदर रहें. बहुत जरूरी हो तो ही बाहर निकलें.

Advertisement

एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें

अगर आप खरीद सकते हैं, तो घर में एक अच्छा एयर प्यूरीफायर लगवाएं. यह घर की हवा को साफ रखने में मदद करता है.

खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें

वायु प्रदूषण की स्थिति में घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें, ताकि पॉल्यूटेड एयर अंदन न आ सके.

पानी खूब पिएं

शरीर को हाइड्रेटेड रखने से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिलती है.

पौधे लगाएं

अपने घर के अंदर कुछ एयर प्यूरीफाइंग पौधे जैसे स्नेक प्लांट, एलोवेरा या मनी प्लांट लगाएं. ये हवा को थोड़ा साफ करने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement
बाहर एक्सरसाइज न करें

सुबह या शाम को जब प्रदूषण ज़्यादा होता है, तब बाहर जॉगिंग या व्यायाम करने से बचें. 

स्मोकिंग न करें

अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो इसे छोड़ दें. यह आपके फेफड़ों को और कमजोर बनाता है.

बैलेंस डाइट

हरी सब्जियां, फल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर भोजन खाएं. यह आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाएगा.

डॉक्टर को दिखाएं

वहीं, अगर आपको सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही हैं, लगातार खांसी बनी हुई है या अन्य कोई समस्या महसूस हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Philippines में महाविनाश! भूकंप से डोली धरती, सड़कों में आई दरार