जापान के निगाटा क्षेत्र में काशीवाजाकी-कारीवा परमाणु ऊर्जा संयंत्र को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा यह प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट है और 2011 के बाद पहली बार सक्रिय होगा फुकुशिमा आपदा के बाद जापान ने 54 रिएक्टरों को बंद किया था, जिनमें से कई को अब फिर से चालू किया जा रहा है