जेनोसाइड वॉच ने चीन के शिनजियांग प्रांत में उइघुर मुस्लिमों के खिलाफ जेनोसाइड इमरजेंसी घोषित की है चीनी कम्युनिस्ट पार्टी उइघुरों की संस्कृति, भाषा और धार्मिक परंपराओं को मिटाने का व्यवस्थित अभियान चला रही है 1990 के दशक से शिनजियांग में हान चीनी आबादी बढ़ाने और उइघुरों पर सांस्कृतिक दबाव डालने का प्रयास जारी है