प्रेग्नेंसी और बच्चों के पालन पोषण के कारण लगा करियर पर ब्रेक, 10 में से 7 महिलाओं माना : डेटा

आंकड़ों के मुताबिक अपनी नौकरी छोड़ने वाली महिलाओं में से 41.1 प्रतिशत ने बच्चों की परवरिश को ब्रेक का प्राथमिक कारण बताया. वहीं 24.9 प्रतिशत महिलाओं ने शादी के बाद काम करना बंद कर दिया, जबकि 24.4 प्रतिशत ने गर्भावस्था और चाइल्ड बर्थ को नौकरी छोड़ने का कारण बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
41.1 प्रतिशत ने बच्चों की परवरिश को ब्रेक का प्राथमिक कारण बताया.

दक्षिण कोरिया की ओर से जारी किए गए डेटा में यह बात सामने आई है कि लगभग 10 में से 7 विवाहित महिलाओं को गर्भावस्था और बच्चे के पालन-पोषण के कारण अपने करियर पर ब्रेक लगाना पड़ता है. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कोरिया के आंकड़ों के अनुसार, इस साल की पहली छमाही में नौकरी छोड़ने वाली 15-54 साल के बीच विवाहित महिलाओं की संख्या 1.22 मिलियन तक पहुंच गई.

एजेंसी ने कहा कि इस साल के आंकड़े में 133,000 की कमी आई है, जिसका आंशिक कारण इस आयु वर्ग में कुल विवाहित महिला की संख्या में कमी है. जारी किए गए डेटा के मुताबिक देश में विवाहित महिलाओं की कुल संख्या 7.65 मिलियन हो गई है, जो एक साल पहले की तुलना में लगभग 290,000 कम है.

यह भी पढ़ें: सुस्त पड़े पाचन तंत्र को जगाने का काम करते हैं ये 5 आसान योग, रोज करने से बढ़ने लगेगी डायजेशन पावर

Advertisement

41.1 प्रतिशत महिलाओं ने माना परवरिश को बड़ा कारण:

आंकड़ों के मुताबिक अपनी नौकरी छोड़ने वाली महिलाओं में से 41.1 प्रतिशत ने बच्चों की परवरिश को ब्रेक का प्राथमिक कारण बताया. वहीं 24.9 प्रतिशत महिलाओं ने शादी के बाद काम करना बंद कर दिया, जबकि 24.4 प्रतिशत ने गर्भावस्था और चाइल्ड बर्थ को नौकरी छोड़ने का कारण बताया. आंकड़ों से पता चलता है कि 41.2 प्रतिशत विवाहित महिलाओं ने 10 साल से ज्यादा समय तक करियर में ब्रेक लिया, इसके बाद 22.8 प्रतिशत ने पांच से 10 साल के बीच काम पर विराम लगाया.

Advertisement

दक्षिण कोरिया में जन्म दर में गिरावट:

बता दें कि दक्षिण कोरिया में जन्म दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, यहां बड़ी संख्या में लोग शादी करने और माता-पिता बनने से बच रहे हैं. स्टैटिस्टिक्स कोरिया के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, 2023 में देश की कुल प्रजनन दर घटकर 0.72 रह गई, जो 1970 के बाद से अब तक का सबसे निचला लेवल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ड्राईफ्रूट्स में सबसे ज्यादा पावरफुल हैं ये 2 मेवे, सुबह खाली पेट दूध के साथ खाना कर दें शुरू, बढ़ेगी ताकत और पेट रहेगा साफ

Advertisement

लोगों को शादी करने के लिए प्रोत्साहित करने और प्रजनन दर में सुधार लाने के लिए सरकार ने बाल देखभाल के लिए कई लाभ और सहायता देने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ये उपाय अभी तक खास असर नहीं डाल पाए हैं.

क्या आईपिल लेने के बाद कोई महिला गर्भवती हो सकती है? यहां जानें गर्भन‍िरोधन के बेस्‍ट तरीके...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mahagathbandhan Meeting: Bihar में महागठबंधन की बैठक के बाद Tejashwi Yadav की प्रेस कॉन्फ्रेंस