रोज सुबह उठकर इनमें से कर लें कोई एक काम, बाज जैसी तेज होंगी आखें, उतर जाएगा सालों से लगा चश्मा

Eye Care: आज के समय में छोटे बच्चों को भी चश्मा लगाना पड़ रहा है, इसकी वजह है उनके शरीर में पोषण की कमी जो उनकी आंखों को कमजोर कर देती है. आज हम आपको ऐसे योगासन बताएंगे जो आपकी आंखों की रोशनी को नेचुरली बढ़ाने में मदद करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How to Remove Specs: रोज सुबह करें ये काम उतर जाएगा चश्मा.

Naturally Increase Eyesight: योग कई स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने और कई बीमारियों का इलाज करने में मदद करता है. बता दें कि आसन, प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा ये सभी कई बीमारियों से दूर करने में मदद करता है. आज हम बात करेंगे हमारे शरीर के सबसे नाजुक अंगों में से एक आंखों की. आजकल लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान ऐसा हो गया है जिसका असर हमारी आंखों की रोशनी पर पड़ता है और वो कमजोर हो जाती हैं. आज के समय में छोटी उम्र के बच्चों को भी चश्मा लगाना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ योगासन आपकी आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं वो 5 योगासन जो आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाकर चश्मा उतारने में मदद कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: इस समय बादाम खाने से मिलते हैं ज्यादा फायदे, आती है अच्छी नींद और पाचन के लिए करता है कमाल, जानिए डेली कितने Almond खाएं

सिद्धा वॉकिंग

शरीर को गर्माहट देने के लिए सिद्ध वॉक या योगा वॉक किया जा सकता है. इसे करने के लिए जमीन पर आकृति 8 अक्षर का आकार बना लें. अब इसी आकार में उत्तर से दक्षिण और दक्षिण से उत्तर वॉक करनी होती है. इस दौरान सबसे ज्यादा इस बात पर ध्यान देना है कि आपको वॉक के दौरान मेडिटेशन करना है. और दोनों दिशा में समय देख कर एक समान समय पर वॉक करना है.

Advertisement

अदोमुखिस्वानासन

हर आसन की तरह अदोमुखिस्वानासन करने के भी फायदे होते हैं. ये योगासन आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही यह शरीर को एक्टिव रखने में भी मदद करता है. 

Advertisement

सर्वांगासन

सर्वांग' का मतलब है 'शरीर के सभी अंग'. जैसा की इसके नाम से ही साफ है कि इस आसन को करने से पूरे शरीर को लाभ मिलता है. इसलिए यह आसन आखों की रोशनी को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है. यह पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के लिए एक बेहतरीन मुद्रा है.

Advertisement

शीर्षासन 

शीर्षासन को सभी योगासनों का राजा कहा जाता है. इस एक आसन से आपको मिलते हैं एक नहीं 7-7 फायदे. इनके बारे में जानकर आप इसे जरूर अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे. इन्हीं फायदों में से एक है आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए इस योगासन का फायदा. इस आसन को रोजाना करने से ये आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद कर सकता है.

Advertisement

हलासन 

अगर हम हलासन (Halasana) जिसमें हल का अर्थ है 'हल' और आसन योग मुद्रा की ओर संकेत है. अंग्रेजी में इसे प्लो पोज के नाम से जाना जाता है. ये आसन शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

Chemical Hair Straightener & Cancer Risk (in Hindi) | क्या बाल स्ट्रेट कराने से कैंसर होता है?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM