Foods That Damage Hair: आजकल बालों का झड़ना एक आम समस्या बन चुकी है. चाहे महिलाएं हों या पुरुष, बच्चे हों या बड़े हर कोई इस परेशानी से जूझ रहा है. बाल झड़ने के बाद हम महंगे शैंपू, हेयर ऑयल और ट्रीटमेंट्स पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन एक अहम बात को नजरअंदाज कर देते हैं वह है हमारी डाइट. जी हां, जो खाना हम रोज खाते हैं, वही हमारे बालों की सेहत को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है. कुछ ऐसे फूड्स हैं जिन्हें हम रोजाना खाते हैं, लेकिन ये धीरे-धीरे हमारे बालों को कमजोर बनाकर झड़ने की वजह बन सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 आम फूड्स के बारे में जो आपके बालों के छुपे हुए दुश्मन हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Dr Hansaji ने बताया सौ रोगों की दवा है सौफ का पानी, जानें सौंफ का पानी पीने के 5 जादुई फायदे
बालों का झड़ना बढ़ा सकते हैं ये फूड्स (These Foods Can Increase Hair Loss)
1. ज्यादा नमक वाला खाना
नमक हर खाने का स्वाद बढ़ाता है, लेकिन जब इसकी मात्रा ज्यादा हो जाती है तो यह शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) पैदा करता है. इससे स्कैल्प सूखने लगता है और बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं. इसके अलावा, ज्यादा नमक ब्लड प्रेशर बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है.
क्या करें: खाने में नमक की मात्रा संतुलित रखें और प्रोसेस्ड फूड्स जैसे चिप्स, नमकीन और पैकेज्ड स्नैक्स से दूरी बनाएं.
2. डीप फ्राइड और जंक फूड
तले हुए खाने जैसे समोसे, पकौड़े, बर्गर और फ्रेंच फ्राइज में ट्रांस फैट और खराब तेल होते हैं जो शरीर में सूजन (inflammation) बढ़ाते हैं. यह सूजन बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाती है और हेयर फॉल को बढ़ावा देती है.
क्या करें: डीप फ्राइड फूड्स की जगह उबले, भुने या ग्रिल्ड विकल्प अपनाएं. घर का बना हल्का खाना बालों के लिए सबसे अच्छा होता है.
ये भी पढ़ें: रोज खाए जाने वाले ये 5 फूड आइटम हैं सेहत के सबसे बड़े दुश्मन, जानिए क्यों बनते हैं ये 'साइलेंट किलर'
3. ज्यादा चीनी वाला खाना
मीठा खाना भले ही दिल को अच्छा लगे, लेकिन यह बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ज्यादा चीनी खाने से शरीर में इंसुलिन लेवल बढ़ता है, जिससे हार्मोनल असंतुलन होता है. यह असंतुलन बालों की ग्रोथ को रोक सकता है और झड़ने की प्रक्रिया को तेज कर सकता है.
क्या करें: रिफाइंड शुगर की जगह गुड़, शहद या ताजे फलों का सेवन करें. मिठाइयों और मीठे ड्रिंक्स से दूरी बनाएं.
4. कोल्ड ड्रिंक्स और सोडा
कोल्ड ड्रिंक्स में मौजूद हाई फ्रक्टोज कॉर्न सिरप और केमिकल्स शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ाते हैं. ये टॉक्सिन्स खून में मिलकर स्कैल्प की सेहत को बिगाड़ते हैं और बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं.
क्या करें: प्यास बुझाने के लिए नारियल पानी, नींबू पानी या सौंफ का पानी जैसे प्राकृतिक विकल्प अपनाएं.
5. रिफाइंड कार्ब्स जैसे मैदा
मैदा से बने फूड्स जैसे ब्रेड, पिज्जा, पास्ता और बिस्किट्स शरीर में जल्दी शुगर में बदल जाते हैं. इससे शरीर में पोषण की कमी हो जाती है और बालों को जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स नहीं मिल पाते. नतीजा बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं.
क्या करें: साबुत अनाज जैसे गेहूं, जौ, बाजरा और ओट्स को अपनी डाइट में शामिल करें.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 चम्मच इस घरेलू पाउडर से पेट की चर्बी और कब्ज दोनों को कहें अलविदा, नेचुरल और असरदार उपाय
बालों की सेहत थाली से शुरू होती है:
अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल लंबे समय तक घने, मजबूत और चमकदार बने रहें, तो सिर्फ बाहरी देखभाल नहीं, भीतरी पोषण भी जरूरी है. ऊपर बताए गए फूड्स को सीमित करें और ऐसे फूड्स को अपनाएं जो प्रोटीन, आयरन, ओमेगा-3 और विटामिन्स से भरपूर हों.
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)