नेचुरल तरीके से वजन कम करने के लिए बस 30 दिन तक फॉलो करें ये रूटीन, पतला होने से कोई नहीं रोक पाएगा

30-day Weight Loss Plan: सही खानपान, नियमित एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर आप बिना किसी परेशानी के अपना वजन कम कर सकते हैं. चलिए जानते हैं आपको क्या करने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
30-day Weight Loss Plan: वजन कम करने के लिए 30 दिन का प्लान.

30-day Weight Loss Plan: मोटापा न सिर्फ हमें शारीरिक बल्कि मानसिक परेशानी भी देता है. हर कोई चाहता है कि वह पतला और फिट दिखे, लेकिन आजकल मोटापा की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान हैं. वजन कैसे कम करें? यह एक बड़ा सवाल है. वजन कम करने के लिए महंगे सप्लीमेंट्स या कठोर डायट प्लान की जरूरत नहीं होती. अगर आप नेचुरल तरीके से वजन घटाना चाहते हैं, तो सिर्फ 30 दिन तक सही रूटीन फॉलो करना जरूरी है. सही खानपान, नियमित एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर आप बिना किसी परेशानी के अपना वजन कम कर सकते हैं. चलिए जानते हैं आपको क्या करने की जरूरत है.

30-दिन का वेट लॉस प्लान (30-Day Weight Loss Plan)

पहले 10 दिन– बॉडी को डीटॉक्स करें

सुबह गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पिएं: यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर को अंदर से साफ करता है.
जंक फूड पूरी तरह बंद करें: ऑयली और प्रोसेस्ड फूड शरीर में फैट बढ़ाते हैं, इसलिए इसे तुरंत हटाएं. 
ग्रीन टी और हर्बल ड्रिंक अपनाएं: ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो फैट को बर्न करने में मदद करते हैं. 
कम से कम 30 मिनट वॉक करें: वॉकिंग करने से कैलोरी बर्न होती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. 
पानी ज्यादा पिएं: रोजाना 2.5 से 3 लीटर पानी पीने से शरीर डीटॉक्स होता है और वजन कम करने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: क्या वाकई बासी रोटी खाना डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है? ब्लड शुगर कम करता है या नहीं? जानिए

Advertisement

11 से 20 दिन – मेटाबॉलिज्म बढ़ाएं और एक्सरसाइज शुरू करें

हेल्दी ब्रेकफास्ट लें: फाइबर और प्रोटीन से भरपूर नाश्ता करें, जैसे ओट्स, नट्स और फ्रूट्स. 
डेली 40-45 मिनट कार्डियो करें: तेज चलना, दौड़ना, स्किपिंग या साइकलिंग करें.
डिनर हल्का रखें: रात का खाना हल्का और जल्दी कर लें, ताकि पाचन सही हो सके. 
शुगर की मात्रा कम करें: मीठा खाने से वजन बढ़ता है, इसलिए चीनी और मिठाइयों को कम करें. 
नींद पूरी लें: कम से कम 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें, इससे हार्मोन बैलेंस रहते हैं और वजन कंट्रोल रहता है.

Advertisement

21 से 30 दिन – स्टेमिना बढ़ाएं और फैट बर्न करें

हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट करें: स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, योग और HIIT एक्सरसाइज से फैट तेजी से घटता है.
डाइट में हाई प्रोटीन शामिल करें: दाल, अंडे, पनीर, सोयाबीन जैसी चीजें वजन घटाने में मदद करती हैं.
डेली कैलोरी ट्रैक करें: रोजाना कितनी कैलोरी ले रहे हैं और कितनी बर्न कर रहे हैं, इस पर ध्यान दें.
माइंडफुल ईटिंग करें: धीरे-धीरे और भूख के अनुसार खाना खाएं, ओवरईटिंग से बचें.
रोजाना 10,000 कदम चलें: ज्यादा से ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करें ताकि शरीर एक्टिव रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीम की पत्तियां इन 5 स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने में रामबाण, जानिए आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

Advertisement

अगर आप 30 दिन तक इस रूटीन को ईमानदारी से फॉलो करते हैं, तो आपको निश्चित ही वेट लॉस में शानदार रिजल्ट मिलेंगे. वजन घटाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका संतुलित खानपान, एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल है. इसलिए जल्दबाजी ना करें, बल्कि धैर्य और निरंतरता बनाए रखें.

Watch Video: Male Infertility क्या है? पुरुष बांझपन के लक्षण, कारण और इलाज, जानें सब कुछ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
IndusInd Bank के पूर्व CEO Sumant Kathpalia सहित 4 अन्य पर सेबी ने बड़ा एक्शन लिया