वार्ता रही विफल, किसानों ने हरियाणा के सरकारी ऑफिस के सामने लंबे प्रदर्शन की दी धमकी

हरियाणा में 28 अगस्‍त के पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की राज्‍य सरकार के साथ बातचीत विफल हो गई है. इन किसानों का कहना है कि राज्‍य सरकार के साथ उनकी बातचीत लगातार दूसरे दिन बेनतीजा रही है और वे करनाल में लंबा प्रदर्शन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आंदोलनरत किसानों की हरियाणा सरकार के साथ बातचीत विफल हो गई है

हरियाणा में 28 अगस्‍त के पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की राज्‍य सरकार के साथ बातचीत विफल हो गई है. इन किसानों का कहना है कि राज्‍य सरकार के साथ उनकी बातचीत लगातार दूसरे दिन बेनतीजा रही है और वे करनाल में लंबा प्रदर्शन कर सकते हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'हम सिंघु और टिकरी बॉर्डर की तरह यहां स्‍थायी तौर पर प्रदर्शन कर सकते हैं.'  टिकैत ने बताया कि हमारी आज प्रशासन के साथ 3 घंटे मीटिंग हुई. सरकार SDM(आयुष सिन्हा) पर कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है, ऐसे में हमने तय किया है कि हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, हमारा धरना स्थल यही रहेगा. हम चाहते हैं कि अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो.

28 अगस्‍त के लाठीचार्ज के पीड़ितों के साथ न्‍याय को लेकर राज्‍य शासन के साथ बातचीत फेल होने के बाद किसानों ने शाम को हरियाणा के करनाल में सरकारी आफिसों के बाहर टेंट लगा लिए थे. इससे पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितरबितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्‍तेमाल किया था.

Topics mentioned in this article