कानपुर के फीलखाना थाना इलाके में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शिया-सुन्नी के बीच विवाद और तनाव फैल गया. शिया समुदाय के युवक सोजफ द्वारा की गई पोस्ट को सुन्नी समुदाय ने धार्मिक भावना आहत करने वाला माना. भीड़ ने आरोपी सोजफ के घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और भड़काऊ नारे लगाते हुए भारी हंगामा किया.