उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार शाम को बदमाशों ने एक हिंदूवादी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने कमल चौहान को उस वक्त गोली मार दी, जब वह स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे. कमल चौहान हिन्दू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष थे. पुलिस का कहना है कि मृतक आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा था.