FIFA World Cup: अर्जेंटीना पर ऐतिहासिक जीत के बाद सऊदी किंग ने किया देश भर में Holiday का ऐलान

Argentina vs Saudi Arabia: मैच की अंतिम सीटी बजने के बाद पूरे राजधानी रियाद में जश्न की लहर दौड़ गई. जिसमें फैंस ने मिलकर गाजे बाजे के साथ डांस किया और तेज रफ्तार कारों की खिड़कियों से राष्ट्रीय ध्वज को लहराए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saudi Arabia Football team

Saudi Arabia beat Argentina: सऊदी अरब ने फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में अर्जेंटीना के खिलाफ उनकी फुटबॉल टीम की 2-1 से जीत के बाद कल (बुधवार) राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है. गल्फ देश की स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी. सऊदी किंग सलमान ने मंगलवार को ऐलान किया कि सभी सरकारी और निजी कर्मचारियों को कल छुट्टी मिलेगी. साथ ही स्कूल भी बंद रहेंगे.

यह फैसला सऊदी अरब में अंतिम परीक्षा के बीच में आया है, यह दर्शाता है कि परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित करना होगा.

रॉयल कोर्ट के सलाहकार और सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के प्रमुख तुर्की अल-शेख ने ट्विटर पर घोषणा की कि मंगलवार को शहर के प्रमुख थीम पार्क और मनोरंजन केंद्रों में प्रवेश शुल्क माफ कर दिया जाएगा.

फीफा वर्ल्ड कप (World Cup 2022) में एक ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए ये फैसला लिया गया है.

लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) द्वारा पेनल्टी में किए गए शुरुआती गोल (10वें मिनट) से आगे बढ़ते हुए सऊदी अरब ने दोहा के लुसैल स्टेडियम में वर्ल्ड कप के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक को अंजाम दिया. सालेह अल-शेहरी (48वें मिनट) के बराबरी और सलेम अल-दावसारी के विजयी गोल (53वें मिनट) की बदौलत जीत हासिल की.

मैच (Argentina vs Saudi Arabia) की अंतिम सीटी बजने के बाद पूरे राजधानी रियाद में जश्न की लहर दौड़ गई. जिसमें फैंस ने मिलकर गाजे बाजे के साथ डांस किया और तेज रफ्तार कारों की खिड़कियों से राष्ट्रीय ध्वज को लहराए.

मैनचेस्टर यूनाइटेड से अलग हुए Cristiano Ronaldo, क्लब ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए की घोषणा

VIDEO: Cristiano Ronaldo ने इंस्टाग्राम पर 500 मिलियन फॉलोअर्स होने पर किया ये दिल छू लेने वाला पोस्ट

अर्जेंटीना पर सऊदी अरब की इतिहास जीत के बाद जानिए FIFA World Cup के पांच सबसे बड़े उलटफेर 

FIFA World Cup 2022: सऊदी अरब ने लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना को चौंकाया, 2-1 से हराकर किया बड़ा उलटफेर 

Sports से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें.

 

Featured Video Of The Day
Trump Press Conference: Legel Cases को लेकर बेपरवाह, Greenland, Panama और Canada को लेकर धमकी
Topics mentioned in this article