FIFA World Cup: विजयी शुरुआत के बाद ब्राजील को लगा बड़ा झटका, अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे ये दो स्टार

Qatar World Cup: ब्राज़ीलियाई फ़ुटबॉल महासंघ (CBF) के डॉक्टर रॉड्रिगो लैसमर ने कहा कि 30 वर्षीय नेमार (Neymar) को "लिगामेंट डैमेज" हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Neymar Jr

FIFA World Cup: सर्बिया के खिलाफ अपने पहले मैच (Brazil vs Serbia) में 2-0 की जीत हासिल करने के बाद ब्राजीलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को ब्राजील के टीम डॉक्टर ने कहा कि पिछले मैच में नेमार (Neymar) के टखने की लिगामेंट में चोट लगने के बाद वो फीफा वर्ल्ड कप (World Cup 2022) के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. ब्राजील का अगला मैच (Brazil vs Switzerland) स्विट्जरलैंड के खिलाफ होना है, जो सर्बिया की तुलना में रैंक के हिसाब से एक मजबूत टीम है.

गुरुवार को सर्बिया के खिलाफ मैच के दौरान चोट के के बाद पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) फॉरवर्ड के टखने में सूजन देखा गया था.

ब्राज़ीलियाई फ़ुटबॉल महासंघ (CBF) के डॉक्टर रॉड्रिगो लैसमर ने कहा कि 30 वर्षीय को "लिगामेंट डैमेज" हुआ था.

ब्राजील के राइट बैक डेनिलो (Danilo) भी टखने में खिंचाव के कारण सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे.

डॉक्टर ने CBF द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, "हमारे पास अगले मैच के लिए ये दोनों खिलाड़ी नहीं होंगे, लेकिन बाकी प्रतियोगिता के लिए समय पर ठीक होने के उद्देश्य से वे अपना इलाज जारी रखेंगे."'

Viral Video: दिवाने फैन ने Virat Kohli से मिलने का सपना किया सच, कहानी जानकर दिल खुश हो जाएगा

World Cup Super League के टेबल पर कहां खड़ी है टीम IND, NZ से हार के बाद क्या है पोजिशन

FIFA WC, Wales vs Iran: ईरानी खिलाड़ियों ने मैच से पहले गाया अपना राष्ट्रगान, पिछले मैच में किया था इंकार

FIFA WC 2022: Brazil ने Serbia को 2-0 से दी मात, तस्वीरों में देखें फैन्स का रिएक्शन

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon |Bangladesh Violence: सड़कों पर जनसैलाब..कहीं आग कहीं उबाल
Topics mentioned in this article