Vande Bharat Express Menu: ट्रेन में भी मिलेगा वैराइटी फूड, वन्दे भारत का नया मेनू देख हो जाएंगे हैरान

Vande Bharat Food Menu: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का नया मेनू वेज और नॉनवेज खाने के बहुत से व्यंजन देखने को मिलेगा. इसके साथथ ही महाराष्ट्र के क्षेत्रीय व्यंजन भी शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नाश्ते की चीजों में ज्वार भाखरी, बेसन पोला और बहुत कुछ शामिल होगा.
Image Source: ANI
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वंदे भारत ट्रेन दो नए रूटों पर शुरू होने वाली है.
  • मेन्यू में वेज, नॉन-वेज और रीजनल फूड का होगा कॉम्बिनेशन .
  • आपको नए मेनू के बारे में जानने की जरूरत है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

वंदे भारत एक्सप्रेस की दो नई वंदे ट्रेन (New Vande Bharat Expres Train) चलने वाली हैं. मुंबई से जल्द ही 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोलापुर और शिरडी साईं मार्गों पर शुरू किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी, 2023 को मुंबई के सीएसएमटी से इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इस नए रूट की वजह से आवागमन काफी आसान होने की उम्मीद है. इतना ही नहीं, भारतीय ट्रेनों में सफर के दौरान आपके खाने का अनुभव और बेहतर होना तय है. अगर आप ट्रेन यात्रा के दौरान मंचिंग करना पसंद करते हैं, तो हमें यकीन है कि नई एक्सप्रेस ट्रेन का मेनू आपको पसंद आएगा.

Leftover Dal Cheela: बची हुई दाल से ब्रेकफास्ट में ऐसे बनाएं प्रोटीन रिच दाल चीला

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का नया मेनू में वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना खाने को मिलेगा. नाश्ते के मेनू में ज्वार भाकरी, साबूदाना मूंगफली की खिचड़ी और बेसन पोला के साथ शेंगदाना चिवड़ा, ज्वार और भादंग भी होंगे.

वहीं रात के खाने में मटर पुलाव, भाकर, मूंगफली पुलाव, आमटी, दन्याची उसल, झुनका, सौजी चिकन, चिकन तमडा रसा और चिकन कोल्हापुरी भी शामिल हो सकते हैं. शाम के स्नैक्स में कोथिम्बीर वड़ी, थाली पीठ, साबूदाना वड़ा, शेगाव कचौरी, मल्टीग्रेन भादंग और भाकरवड़ी भी शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही इस मेनू में बाजरे के व्यंजन भी खास होंगे.

दुनिया के बेस्ट फूड लिस्ट 2023 में शामिल है भारत का ये शहर...

शिरडी और सोलापुर रूट पर शुरू की जा रही वंदे भारत ट्रेनों का किराया दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों के कंपेरिसन में महंगा हो सकता है. इस ट्रेन में मुंबई से शिरडी के लिए ट्रेन टिकट की कीमत 800 रुपये हो सकती है, जबकि एक्जीक्यूटिव की कीमत 1,630 रुपये हो सकती ह. बता दें कि दादर और शिरडी के बीच सेकंड एसी में ट्रेन टिकट का किराया आमतौर पर 895 रुपये होता है.


 

Featured Video Of The Day
खुदा की कसम खाओ टिकट पाओ! Owaisi की पार्टी AIMIM का Bihar Election 2025 के लिए अनोखा 'वफादारी टेस्ट'
Topics mentioned in this article