Weight Loss Tips: वजन घटाने की सोच रहे हैं तो नाश्ते में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन

Worst Breakfast Foods: बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए जब हम डाइट में होते हैं तो हम खाने पीने की चीजों को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं. लेकिन कभी-कभी उन छोटी-छोटी चीजों को इग्नोर कर देते हैं, जो हमारे हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Weight Loss Tips: मोटापा आज के समय की गंभीर समस्या में से एक है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हेल्दी और फिट रहना भला किसे पसंद नहीं.
  • ब्रेकफास्ट में ज्यादा तला भूना खाना नहीं खाना चाहिए.
  • सुबह खाली पेट नूडल्स खाने से वजन बढ़ सकता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Worst Breakfast Foods:   हेल्दी और फिट रहना भला किसे पसंद नहीं हर कोई आज के समय में फिट रहना पसंद करता है. लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खान-पान के कारण हम मोटापे के शिकार हो रहे हैं. मोटापा आज के समय की गंभीर समस्या में से एक है. बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए जब हम डाइट में होते हैं तो हम खाने पीने की चीजों को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं. लेकिन कभी-कभी उन छोटी-छोटी चीजों को इग्नोर कर देते हैं, जो हमारे हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं. सुबह का नाश्ता वो मील होता है जो हमें दिनभर एनर्जेटिक रखने के साथ-साथ हमारे वजन को भी बैलेंस कर सकता है. अगर आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और वजन को कम करना चाहते हैं तो भूलकर भी नाश्ते में इन चीजों का सेवन न करें.

वजन बढ़ने की वजह बन सकती हैं ये चीजेंः

1. फ्राइड फूडः

ब्रेकफास्ट में ज्यादा तला भूना खाना नहीं खाना चाहिए. चटपटा और स्पाइसी खाना, खाने में तो अच्छा लगता है लेकिन खाली पेट इनका सेवन करना नुकसानदायक होने के साथ-साथ वजन भी बढ़ा सकता है. 

ब्रेकफास्ट में ज्यादा तला भूना खाना नहीं खाना चाहिए.  

2. केक, कुकीजः

ब्रेकफास्ट में ज्यादा मीठी चीजों का सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि ये हेल्थ के लिए और डायबिटीज के रोगियों के लिए नुकसानदायक होने के अलावा फैट बढा सकती हैं. 

Advertisement

3. प्रोसेस्ड फूडः

मोटापे की समस्या से परेशान हैं तो सुबह चिप्स, पॉपकॉर्न, ड्राई फ्रूट्स, स्नैक्स आदि के सेवन से बचें. सुबह नाश्ते के समय इनका ज्यादा सेवन मोटापे का कारण बन सकता है.

Advertisement

4. पैक जूसः

सुबह नाश्ते में जूस पीना अच्छा माना जाता है. लेकिन सुबह खाली पेट पैक जूस का सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है. अगर आपको जूस पीना है, तो ताजे फलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

5. अल्कोहलः

अल्कोहल का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है. और खासतौर सुबह खाली पेट अल्कोहल लेने से आंतें बुरी तरह प्रभावित होती हैं. खाली पेट शराब का सेवन मोटापे का कारण बन सकता है. 

Advertisement

6. नूडल्सः

नूडल्स खाना भला किसे पसंद नहीं, नूडल्स खाने में तो बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन इसे ब्रेकफास्ट में खाना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. सुबह खाली पेट नूडल्स खाने से वजन बढ़ सकता है.

डॉक्‍टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Rock Salt Benefits: सेंधा नमक खाने के पांच अद्भुत फायदे
Masala Chai Benefits: मसाला चाय पीने के चार कमाल के फायदे
Roasted Aloo Benefits: पाचन से लेकर मोटापा तक रोस्टेड आलू खाने के अद्भुत फायदे
Easy Lunch Recipe: सिर्फ 30 मिनट में लंच के लिए बनाएं स्वादिष्ट अचारी बैंगन
Keema Idli For Breakfast: इडली खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें ये यूनिक कीमा इडली रेसिपी

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या बिहार में लाखों मतदाता Voter List से बाहर हो जाएंगे? | Khabron Ki Khabar