क्या आप जानते हैं कि धरती में सबसे पहला फल कौन सा आया था? नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

फल सेहत के लिए फायदेमंद होते है इसलिए लोग इन्हें जमकर खाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में सबसे पहला फल कौन सा आया था और कौन सा फल सबसे पहले उगाया गया था. अगर नहीं तो नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान.

Advertisement
Read Time: 2 mins

First Fruit in World: फलों को सेहत को लिए फायदेमंद माना जाता है इसलिए इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है. विटामिन, मिनरल्स जैसी कई पोषक तत्वों से भरपूर फल आपको सेहतमंद रखने में मदद करते हैं. मौसमी फलों से लेकर साल भर मिलने वाले फलों का सेवन लोग मजे से करते हैं. ये खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में कौन सा फल सबसे पहले आया था? आइए जानते हैं कौन सा फल है जिसे मनुष्य ने सबसे पहले खाया था.

प्रेमानंद महाराज ने बताया कब्ज दूर करने के रामबाण उपचार, सुबह उठते ही साफ हो जाएगा पेट, निकल जाएगी सारी गंदगी

धरती पर कौन सा फल सबसे पहला आया था

बता दें कि धरती पर सबसे पहले आने वाले फलों में दो नाम आ रहे हैं. जिसमें पहला फल केला है तो वहीं दूसरा फल अंजीर है. इन दोनों को लेकर ही लोगों के बीच में कंफ्यूजन है कि कौन सा फल पहले आया था.

अंजीर

Photo Credit: Istock

 अंजीर को लेकर कहा जाता है कि इस फल को घरेलू तौर पर सबसे पहले उगाया गया था. द लगून: हाउ एरिस्टोटल डिस्कवर्ड साइंस बुक में प्राचीन ग्रीस में अंजीर उगाया जाता था. इसको लेकर एक रिसर्च भी हुई है अर्ली डोमेस्टिकेटेड फिग इन जॉर्डन वैली की रिसर्च में जॉर्डन वैली में स्थित गांव में अंजीर के जीवाश्म पाए गए थे.

केला 

वहीं केले को पहला फल माना जाता है जो इस धरती पर सबसे पहले आया था. जानकारी के मुताबिक इसकी उत्पत्ति एशिया में मलायसिस के जंगलो में होती थी. 

हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. अभी तक इसका कोई भी प्रमाण नहीं मिला है. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
42 साल पहले हिजबुल्लाह के वजूद में आने की असली कहानी