गर्मियो में कौन से ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए? जानें इन्हें खाने का सही तरीका

कई लोग ऐसा मानते हैं कि गर्मियों में इनका अधिक सेवन करने से पेट की गर्मी बढ़ सकती है. जिससे मुंहासों जैसी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Dry Fruits In Summer: गर्मियों में इन तरीकों से करें ड्राई फ्रूट्स का सेवन.

Dry Fruits In Summer: ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन कई लोग ऐसा मानते हैं कि गर्मियों में इनका अधिक सेवन करने से पेट की गर्मी बढ़ सकती है. जिससे मुंहासों जैसी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. ऐसे में हर किसी के मन में ये संशय बना रहता है कि हमको गर्मियो में इनका सेवन करना चाहिए या नही. अगर करना चाहिए तो कौन से ड्राई फ्रूट्स हैं जिनको हम गर्मी में खा सकते हैं और उनको खाने का सही तरीका क्या है? तो चलिए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब. 

करिश्मा कपूर की तरह आप भी शाम की चाय के साथ खा सकते हैं ये हेल्दी स्नैक, यहां देखें Banana Chips की रेसिपी

किशमिश 

किशमिश का सेवन गर्मियों में किया जा सकता है. इसको खाने से पहले बेहतर होगा कि आप इसे रात में पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद इसका सेवन करें. आप चाहें तो इसको दूध में उबालकर भी खा सकते हैं. 

Advertisement

खजूर और छुहारे

गर्मियों के मौसम में खजूर और छुआरों का सेवन भी किया जा सकता है. अगर आप डायरेक्ट इसका सेवन नहीं करना चाहते तो बेहतर होगा कि रात में इनको पानी में भिगोकर खाएं. या फिर इन दोनों को दूध में उबालकर भी खाया जा सकता है.

Advertisement

बादाम

बादाम गर्म होता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप इसको रात में पानी में भिगोकर रखें और फिर इसका सेवन करें. 

40 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवां, तो रात में सोने से पहले कर लें ये एक काम

Advertisement

अंजीर 

अंजीर को भी आप गर्मियो में खा सकते हैं. इसको रातभर के लिए पानी में भिगोकर खाएं. या फिर इसको दूध में पकाकर भी इसको खाया जा सकता है. 

Advertisement

नोट- आप इस चीजों का सेवन तो कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी चीज का सेवन एक सीमित मात्रा में ही करें. जरूरत से ज्यादा सेवन परेशानी की वजह बन सकता है. बेहतर होगा कि आप किसी डाइटिशियन से कंसल्ट करने के बाद ही इनका सेवन करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद लौट रहे पर्यटकों ने क्या कहा? | City Center