अखरोट कितना फायदेमंद है? किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन, एक्सपर्ट से जानें फायदे और नुकसान

Benefits And Side Effects Of Walnut: अखरोट एक ऐसा सुपरफूड है जो दिल, दिमाग, त्वचा, बाल और पाचन के लिए तो अच्छा है ही, साथ ही यह मानसिक तनाव से भी राहत दिला सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Walnut Benefits And Side Effects: अखरोट खाने के फायदे और नुकसान.

Benefits And Side Effects Of Walnut: आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोग ऐसे फूड्स की तलाश में रहते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद हों और खाने में आसान भी. अखरोट यानी वॉलनट, इन्हीं में से एक है. दिखने में यह छोटा सा ड्राय फ्रूट कई बड़े फायदे लेकर आता है. लेकिन हर चीज की तरह इसके भी कुछ नुकसान हो सकते हैं, खासकर जब इसका सेवन सही तरीके से न किया जाए. आइए जानते हैं हेड क्लिनिकल न्यूट्रिशन, FMRI गुड़गांव की डॉक्टर दीप्ति खटूजा से.

अखरोट खाने के फायदे और नुकसान (Benefits And Side Effects Of Walnut)

अखरोट में कौन-कौन से पोषक तत्व होते हैं?

अखरोट में प्रोटीन, फैट, फाइबर, आयरन, विटामिन बी6, विटामिन ई, फोलिक एसिड, मैंगनीज, कॉपर और ओमेगा-3 फैटी एसिड मौजूद होते हैं. इसमें कम कार्बोहाइड्रेट होता है, इसलिए यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी अच्छा विकल्प माना जाता है. एक औसतन 30 ग्राम अखरोट में करीब 185 कैलोरी होती है.

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: मीठा खाने के शौकीन हैं तो एक बार जरूर ट्राई व्रत में खाए जाने वाले ये पौष्टिक लड्डू, नोट करें रेसिपी

Advertisement

अखरोट खाने के मुख्य फायदे-

1. दिल के लिए फायदेमंद - ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल की धड़कन को सामान्य रखने में मदद करता है और दिल के रोगों का खतरा कम कर सकता है.
2. ब्रेन पॉवर बढ़ाता है - इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ब्रेन की हेल्थ को सुधारते हैं और याददाश्त तेज करने में मदद कर सकते हैं.
3. वजन को कंट्रोल रखता है - अखरोट खाने से पेट देर तक भरा रहता है जिससे अधिक खाने की आदत कम होती है.
4. ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कम करता है - यह खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाकर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ावा देता है.
5. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद - अखरोट का तेल बालों और त्वचा दोनों के लिए बेहद लाभकारी है.
6. पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए फायदेमंद - पुरुषों में स्पर्म की क्वालिटी बेहतर होती है और महिलाओं में हार्मोन संतुलन में मदद मिल सकती है.

किसे नहीं खाना चाहिए अखरोट? Akhrot Khane Ke Nuksan:
-जिन्हें नट्स से एलर्जी हो, वे इसका सेवन बिल्कुल न करें.
-छोटे बच्चों को अखरोट देने से पहले उसे अच्छे से चबाने लायक बना लें.
-थायरॉइड की दवा ले रहे लोग इसे खाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

सुबह खाली पेट अखरोट खाना क्यों फायदेमंद है? (Akhrot Khane Ke Fayde
रातभर भिगोए हुए अखरोट सुबह खाली पेट खाने से पाचन सुधरता है और शरीर में ऊर्जा बनी रहती है. यह तनाव कम करने और मूड को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकता है.

प्रेगनेंसी में अखरोट खाना क्यों अच्छा है?
गर्भावस्था के दौरान अखरोट का सेवन भ्रूण के विकास में मदद करता है. यह बच्चे के मस्तिष्क के लिए भी जरूरी ओमेगा-3 प्रदान करता है और मां को कमजोरी से बचा सकता है.

ध्यान रखने वाली बातें-
अखरोट हेल्दी तो है लेकिन सीमित मात्रा में ही खाएं. दिन में 2-4 अखरोट पर्याप्त हैं. अधिक मात्रा में सेवन करने से वजन बढ़ सकता है क्योंकि इसमें फैट और कैलोरी अधिक होती है.

Advertisement

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nag Panchami 2025 पर थतिया विशहरी मंदिर से निकली सांपों के साथ भव्य जुलूस, देख रह जाएंगे दंग