Weight Loss Dinner: वजन घटाने के लिए डिनर में बनाएं ये लाइट और हेल्दी रेसिपीज, पेट की चर्बी भी होगी कम

Weight Loss Dinner: हेल्दी डाइट न केवल वजन को घटाने में मदद कर सकती है बल्कि, शरीर को सेहतमंद रखने के लिए भी जरूरी है. मोटापा कम करने के लिए आप डिनर में इन लाइट और हेल्दी रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Weight Loss Dinner: मोटापा कम करना तो आसान है लेकिन, पेट में जमा चर्बी को कम करना इतना आसान नहीं.

Weight Loss Indian Dinner: आज के समय में हर कोई हेल्दी और फिट दिखना पसंद करता है. लेकिन आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल खान-पान के चलते मोटापे की समस्या काफी देखी जाती है. दरअसल मोटापा कम करना तो आसान है लेकिन, पेट में जमा चर्बी को कम करना इतना आसान नहीं. इसके लिए कड़ी मेहनत, एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट की आवश्यकता होती है. हेल्दी डाइट न केवल वजन को घटाने में मदद कर सकती है बल्कि, शरीर को सेहतमंद रखने के लिए भी जरूरी है. अगर आप सच में वजन को कम करना चाहते हैं तो ब्रेकफास्ट के साथ-साथ अपनी डिनर डाइट में हेल्दी और लाइट रेसिपीज को शामिल करें. डिनर में हमेशा हेल्दी चीजों को ही डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए. क्योंकि ज्यादा हैवी और ऑयली चीजें खाने से पाचन पर भी असर पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ हेल्दी रेसिपीज के बारे में.

यहां हैं मोटापा कम करने के लिए हेल्दी डिनर रेसिपीज- Here Are The Best Weight Loss Dinner Recipes:

1. सलाद-

सलाद को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो डिनर में सलाद को शामिल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए पत्तागोभी, शिमला मिर्च, गाजर, शहद और सिरके की जरूरत होती है. पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें.  

Raw Foods: इन फूड्स को कच्चा खाना सेहत के लिए पड़ सकता है भारी, यहां देखें लिस्ट

2. खिचड़ी-

भारतीय घरों में खिचड़ी को खूब पसंद किया जाता है. खिचड़ी को कई तरह से बनाया जा सकता है. अगर आप वजन घटाने के लिए डिनर में कुछ हेल्दी और लाइट की तलाश कर रहे हैं तो आप खिचड़ी को ट्राई कर सकते हैं. खिचड़ी की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

3. सूप-

सर्दियों के मौसम में गर्मा-गरम सूप पीने को मिल जाए तो बात ही कुछ अलग होती है. सूप को सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो अपनी डिनर डाइट में इस सूप को ट्राई कर सकते हैं. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement

Garlic Side Effects: फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकता है लहसुन का ज्यादा सेवन, यहां जानें कैसे?

Advertisement
Advertisement

4. इडली-

इडली एक साउथ इंडियन डिश है. इडली की पॉपुलैरिटी को देखते हुए आज देश के कोने-कोने में आपको इडली खाने वाले मिल जाएंगे. इसकी एक वजह है इसका हेल्दी होना. इडली को आप ब्रेकफास्ट और डिनर किसी भी समय खा सकते हैं. वजन को कम करने के लिए आप ओट्स इडली को डाइट में शामिल कर सकते हैं. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

Millet Benefits: एक नहीं, अनेक फायदों से भरा है बाजरा, यहां जानें इसे खाने का सही समय

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal के पुजारी-ग्रंथी दांव पर BJP ने कही ये बड़ी बात