ट्विटर पर मिसल पाव की आलोचना करना शख्स को पड़ा भारी, इंटरनेट यूजर ने ऐसे लगाई लताड़- यहां जानें क्या है पूरा मामला

Viral: मिसल पाव लगभग हर महाराष्ट्रीयन की पसंदीदा डिश है. इसलिए हाल ही में जब इस डिश की आलोचना की गई तो कई लोग एक साथ आए और इस पर अपना रिएक्शन दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मिसल पाव महाराष्ट्र का एक लोकप्रिय नाश्ता है.

Viral: यदि आप महाराष्ट्रीय खाने के बारे में थोड़ा बहुत ही जानते हैं तो आपने मिसल पाव के बारे में जरूर सुना होगा. मिसल पाव एक मसालेदार स्वादिष्ट करी है जो बहुत सारे स्पाइसी मसाले, प्याज, लहसुन, अदरक, मिर्च और मोठ की फलियों को मिलाकर बनाई जाती है. फिर इसके ऊपर से उबले हुए आलू, सेव, कटे हुए प्याज़, हरा धनिया, हरी मिर्च, नींबू का रस डाला जाता है और बटर-टोस्टेड पाव के साथ परोसा जाता है. मिसल पाव मुंबई का एक पसंदीदा नाश्ता है. वड़े पाव की तरह इसको भी लोग बेहद पसंद करते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि मिसल पाव लगभग हर महाराष्ट्रीयन की पसंदीदा डिश है. इसलिए हाल ही में जब इस डिश की आलोचना की गई तो कई लोग एक साथ आए और इस पर अपना रिएक्शन दिया. आइए आपको शुरू से बताते हैं आखिर ये पूरा मामला है क्या?

मिनटो में घर पर कैसे बनाएं मुंबई स्टाइल चिकन फ्रेंकी- Video Inside

बोधिसत्व मजुमदार नाम के एक शख्स ने हाल ही में ट्विटर पर महाराष्ट्रियन स्टेपल - मिसल पाव के लिए अपनी भावनाओं को बताते हए हुए एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, "मिसल पाव एक डिश भी कैसे है. यह सिर्फ नमकीन है जो गलती से बहुत ऑयली घोघनी पर गिर गई है."

Advertisement

देखते ही देखते कुछ ही समय में इस पोस्ट ने इंटरनेट पर सभी का ध्यान खींच लिया और लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस शख्स की आलोचना करनी शुरू कर दी. एक कमेंट में लिखा था, "आप मुंबई की निन्दा कर रहे हैं." एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, "आपको इन दोनों रेस्तरां में मिसल पाव ट्राई करना चाहिए- 1. आस्वद - दादर (शिवाजी पार्क) 2. आमंत्रन- ठाणे (पश्चिम) (मामलेदार फ्रेंचाइजी की कोशिश न करें जो आपको हर जगह मिल सकती है)।" एक तीसरे कमेंट में लिखा था, "तब तक प्रतीक्षा करें, जब तक आपके पास उसल पाव न हो,. " एक शख्स ने आगे लिखा, "लेकिन यह बहुत ही मजेदार है."

Advertisement

वहीं कुछ लोगों ने बोधिसत्व की राय पर अपनी राय मिलाते हुए कहा,"यह भी बुरी तरह से बनाई गई घोघनी है." एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "हाँ बिल्कुल!!! मुझे यहाँ भज्जी पाव बहुत पसंद आया लेकिन ये मिसल पाव भी क्या है !!?"

Advertisement

मिसल पाव की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें .

यहां देखें मुंबई के फेमस फूड वड़ा पाव का रेसिपी. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त
Topics mentioned in this article