मसल्स और हड्डियों को कमजोर बना देता है इस तरह का खाना, फ्रैक्चर का बढ़ जाता है खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा

शोधकर्ताओं ने 26318 महिलाओं पर एक रिसर्च की जिसमें कभी-कभी नॉनवेज खाने वाले, हर रोज नॉनवेल खाने वाले, मांसाहारी और शाकाहारियों में हिप फ्रैक्चर होने के रिस्क की तुलना की गई.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
शाकाहारी खाने वाली महिलाओं को फ्रैक्चर का खतरा ज्यादा!

आज के समय में लोग शाकाहारी खाने की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग वीगन बन रहे हैं इसका मतलब कि वो सिर्फ प्लांट बेस्ड फूड्स का ही सेवन कर रहे हैं. एनवायरमेंट और हेल्थ कारणों की वजह से ही लोग आज के समय में वेजिटेरियन डाइट शिफ्ट में कर रहे हैं. कई स्टडी में भी सामने आया है कि शाकाहारी फूड सेहत के लिए जरूरी पोषक तत्वों को आसानी से प्राप्त करने में सहायक होता है, साथ ही इनके सेवन से कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर जैसी समस्याओं का जोखिम भी कम हो सकता है. 

वजन कम करने के लिए इस तरह करें लौकी का सेवन, शरीर के कोने-कोने से पिघलेगी चर्बी

यही वजह है कि लोगों का रूझान इसकी तरफ ज्यादा बढ़ रहा है. लेकिन अगर हम कहें कि नॉनवेज खाने वाले लोग ज्यादा सेहतमंद होते हैं तो आपको कैसा लगेगा. दरअसल ऐसा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि हाल ही में यूके में हुई स्टडी में ये बात सामने आई है जिसके अनुसार शाकाहारी लोगों की तुलना में मासांहारी लोग ज्यादा सेहतमंद होते हैं और उनकी हड्डियां ज्यादा मजबूत होती हैं. एक उम्र के बाद मांसाहारी खाना खाने वाली महिलाएं को शाकाहारी खाने वाली महिलाओं की तुलना में फ्रैक्चर होने का खतरा कम हो सकता है. 

26 हजार महिलाओं पर हुई रिसर्च 

26,000 से ज्यादा ब्रिटेन की महिलाओं पर हुए एक अध्ययन से पता चलता है कि हर रोज नॉनवेज खाने वालों की तुलना में वेजिटेरियन खाने वालों में हिप फ्रैक्चर का जोखिए 33 प्रतिशत ज्यादा होता है.

बीएमसी मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित विश्वविद्यालय की स्टडी में हर रोज नॉनवेज खाने वालों की तुलना में कभी-कभी मांस खाने वालों, पेस्केटेरियन (जो लोग मछली खाते हैं लेकिन मीट नहीं) और शाकाहारियों में हिप फ्रैक्चर के जोखिम की जांच की गई.

Home Remedies For Hair Growth: आपकी किचन में रखे ये चीजें बालों को बनाएंगी स्ट्रांग, इस तरह करें इस्तेमाल

यह नई स्टडी शाकाहारियों और मांस खाने वालों में हिप फ्रैक्चर के जोखिम की तुलना करने वाले बहुत कम अध्ययनों में से एक है जहां अस्पताल के रिकॉर्ड से हिप फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी.

वेजिटेरियन्स में हड्डियों के कमजोर होने का खतरा क्यों?

हालांकि इस मामले में अभी और अध्ययन की जरूरत है. उनका अनुमान है कि गिरने और फ्रैक्चर से हड्डियों और मांसपेशियों के टूटने का खतरा ज्यादा इसलिए हो रहा है क्योंकि शाकाहारी लोगों को अच्छी डाइट नहीं मिल पा रही है.

Advertisement

लीड्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ता डॉ. जेम्स वेबस्टर ने कहा कि वेजिटेरियन्स को डाइट समय से लेनी चाहिए और अपने खाने में उन न्यूट्रिएंट्स को एड करना चाहिए, जो मसल्स के साथ हड्डियों को भी हेल्दी रखें. माना ये जाता है कि वेजिटेरियन फूड नॉनवेजिटेरियन से ज्यादा हेल्दी होता है क्योंकि ये डायबिटीज, मोटापा, दिल की समस्याओं और कैंसर के खतरे को कम कर सकता है, लेकिन लोगों हेल्दी रहने के लिए अपनी डाइट को बैलेंस रखना चाहिए. हिप फ्रैक्चर का खतरा ज्यादातर बुढ़ापे में और उन लोगों को होता है जो शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं.

Insomnia Cause: नींद नहीं आने का कारण क्या है? कैसे धूप सेकने से आएगी नींद...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Jama Masjid के Survey पर छिड़ी हिंसा | Akhilesh Yadav ने किया बड़ा दावा | Top News
Topics mentioned in this article