हर रोज सुबह उठकर पी लें इस सफेद सब्जी का जूस, बाहर निकला पेट कुछ ही दिनो में हो जाएगा गायब

Whiye Pumpkin Benefits: अनियमित खानपान और दिनचर्या की वजह से वजन तेजी से बढ़ने लग जाता है. हर कोई इस वजन को कम करने की सोचता है लेकिन इसको कम नहीं कर पाता. बिजी शेड्यूल के चलते कई लोग जिम जाकर एक्सरसाइज करने का समय नहीं निकाल पाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस सब्जी का जूस लटकते पेट को कर देगा गायब.

आज के समय में लोग वजन के बढ़ने से बहुत परेशान हैं. जिसकी एक वजह खराब लाइफस्टाइल और जंक फूड के सेवन का बढ़ना है. अनियमित खानपान और दिनचर्या की वजह से वजन तेजी से बढ़ने लग जाता है. हर कोई इस वजन को कम करने की सोचता है लेकिन इसको कम नहीं कर पाता. बिजी शेड्यूल के चलते कई लोग जिम जाकर एक्सरसाइज करने का समय नहीं निकाल पाते हैं. अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आप सफेद कद्दू के जूस का सेवन कर सकते हैं. इसमें कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं सफेद कद्दू के जूस (Ash Gourd Juice Benefits) का सेवन करने के फायदे.

सफेद कद्दू के फायदे (Benefits of White Pumpkin)

कैसे बनता है काजू, पेड़ से लेकर घर तक आने की पूरी प्रोसेस का वीडियो यहां देखें

वजन घटाने के लिए सफेद कद्दू का जूस (Pumpkin Ash Gourd Juice For Weight Loss)

इसे सफेद पेठा के नाम से भी जाना जाता है. गर्मियों में पानी के साथ पेठा खाने को दिया जाता है वो इसी फल से तैयार होता है. इसमें आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, जिंक, कॉपर, मैग्नीशियम और विटामिन सी पाया जाता है. इसके साथ ही यह फाइबर से भी भरपूर होता है. इसलिए अगर आप रोज सुबह उठकर इसके जूस का सेवन करते हैं तो यह आपके पेट को लंबे समय तक भरा  रहता है जिससे आपको जल्दी भूख नहीं लगती और आप उल्टा-सीधा खाने से बच जाते हैं. ऐसे में आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है. 

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए ( White Pumpkin For Detox Body)

सफेद कद्दू का जूस कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है इसलिए इसका सेवन आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने में भी फायदेमंद होता है. हर रोज सुबह खाली पेट इस जूस का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement

उर्फी जावेद की ड्रेस पर आया पिज्जा लवर्स का दिल, यहां देखें इस बार उन्होंने क्या पहना? 

पाचन के लिए फायदेमंद ( White Pumpkin for Digestion)

इस जूस में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है इस वजह से यह आपके पाचन को भी दुरूस्त रखने में मदद कर सकता है. इसको पीने से शरीर में अच्छे बैक्टीरिया बनते हैं जो पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pushpa 2 Trailer Launch: Patna में पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज दौरान हो गया भारी बवाल | NDTV India
Topics mentioned in this article