हल्दी, गुड़ और पपीता, महिलाओं की इस परेशानी को दूर करने में हैं मददगार, जानिए कैसे

Irregular Periods Remedies: इर्रेगुलर पीरियड्स होना कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है. इसका असर प्रजनन क्षमता पर भी पड़ सकता है. यहां हम कुछ फूड्स बता रहे हैं जो आपको इस परेशानी से निपटने में मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Irregular Periods Remedies: पीरियड्स का इर्रेगुलर होना कई समस्याओं को जन्म देता है.

Food For Irregular Periods: पीरियड्स अनियमित होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे आपका खानपान, खराब लाइफस्टाइल और तनाव हो सकते हैं. डॉक्टरों के अनुसार पीरियड्स को नियमित रखने के लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल और खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. वहीं कई महिलाओं को कम या फिर ज्यादा ब्लीडिंग होती है. पीरियड्स का इर्रेगुलर होना आपके लिए दूसरी भी कई समस्याएं पैदा कर सकता है. इसका असर प्रजनन क्षमता पर भी पड़ता है. इस लिए इसको सीरियसली लेने की जरूरत है. इसकी वजह से बजन बढ़ना, फेस पर कील मुहांसे जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. बता दें कि इसका इलाज आप घर पर भी कर सकती हैं. आप कुछ चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

हेल्दी पीरियड्स के लिए फूड्स | Foods for Healthy Periods 

1. हल्दी 

हल्दी कई एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है. आपको पीरियड्स आने के एक हफ्ते पहले ही रोज रात को हल्दी वाले दूध का सेवन करना है. अगर दूध नहीं पीते हैं तो गर्म पानी के साथ इसका सेवन कर सकते हैं.

करी पत्ता की मदद से कितना आसान है बालों का झड़ना रोकना और ग्रोथ बढ़ाना, आप भी जान लीजिए यूज करने का तरीका

Advertisement

2. गुड़ और तिल

गुड़ और तिल दोनों की तासीर गर्म होती है. ऐसे में इसका सेवन पीरियड्स को कंट्रोल और नियमित बनाने में मदद कर सकता है. इसके लिए आपको रोज थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गुड़ और तिल का सेवन करें. 

Advertisement

3. पपीता

पीरियड्स अनियमित होने पर आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए. इसमें कैरोटिन पाया जाता है जो एस्ट्रोजेन हॉर्मोन को उत्तेजित करने में मदद करता है. इसका नियमित सेवन आपकी परेशानी का समाधान कर सकता है.

Advertisement

चावल के पानी में इन बीजों का पाउडर मिला लीजिए, कुछ ही दिनों में बालों की ग्रोथ देख हो जाएंगे हैरान, ये रहा इस्तेमाल का तरीका

Advertisement

4. गाजर

गाजर कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर होती है. इसमें भरपूर मात्रा में कैरोटीन पाया जाता है जो शरीर में एस्ट्रोजेन के लेवल को बैलेंस रखने में मदद करता है. इसका सेवन पीरियड्स को नियमित करने में मदद कर सकते हैं.

Sweet Potato Cutlet Recipe | शकरकंद से बनाएं टेस्टी कटलेट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए
Topics mentioned in this article