उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आई, जिससे कई घर पानी में बह गए. अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हुई और कई लोग लापता हो सकते हैं. धराली गंगोत्री जाने वाले मार्ग पर स्थित है, जहां कई होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे बाढ़ में बह गए.