ये 6 चीजें सुबह ब्रेकफास्ट में कभी भी नहीं खानी चाहिए, हेल्थ के साथ पेट की बज जाएगी बैंड

Unhealthy Breakfast Foods: अपने दिन की शुरूआत हेल्दी चीजों से करनी चाहिए. क्या आप भी नाश्ते में ये सब चीजें खाते हैं? अगर हां, तो यहां जानिए आपको इनसे आज से ही क्यों परहेज करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Unhealthy Breakfast Foods: अनहेल्दी चीजें पेट और पाचन को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

Breakfast Mistakes For Stomach: सुबह का नाश्ता पूरे दिन की एनर्जी तय करता है. अगर ब्रेकफास्ट सही हो, तो न सिर्फ शरीर एक्टिव रहता है बल्कि पाचन भी ठीक रहता है. लेकिन, कई बार जल्दी या आदत के चलते हम ऐसी चीजें खा लेते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं. खासतौर पर पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, अपच और भारीपन सुबह गलत चीज खाने से शुरू हो जाती हैं. तो चलिए जानते हैं वो 6 चीजें जो सुबह ब्रेकफास्ट में बिल्कुल नहीं खानी चाहिए.

सुबह ब्रेकफास्ट में खाली पेट न खाएं ये चीजें

1. तले हुए या ज्यादा ऑयली खाने

पूरी, पराठा, पकौड़ी जैसी चीजें सुबह खाने से पेट पर बहुत बोझ पड़ता है. ये चीजें पचने में समय लेती हैं और एसिडिटी का कारण बन सकती हैं.

यह भी पढ़ें: सावन में हर किसी को जरूर खानी चाहिए ये 5 चीजें, जानिए क्यों करनी चाहिए इनसे दोस्ती

Advertisement

2. मीठे केक या पेस्ट्री

सुबह-सुबह मीठा खाना ब्लड शुगर को अचानक बढ़ा देता है, जिससे कुछ देर बाद थकान और चक्कर जैसा महसूस हो सकता है. ये एनर्जी नहीं देती, बल्कि जल्द भूख बढ़ाती हैं.

Advertisement

3. कोल्ड ड्रिंक या ठंडी बोतल वाले जूस

ठंडी चीजें सुबह के समय पाचन तंत्र को झटका देती हैं. ये गैस और अपच की समस्या बढ़ा सकती हैं. ताजे फलों का जूस बेहतर विकल्प होता है.

Advertisement

4. प्रोसेस्ड मीट या पैकेट वाले स्नैक्स

बेकन, सॉसेज या पैक्ड नमकीन जैसे स्नैक्स में नमक और प्रिजर्वेटिव ज्यादा होते हैं, जो पेट को नुकसान पहुंचाते हैं। ये ब्लोटिंग और पेट दर्द का कारण बनते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाली पेट इस पौधे की पत्तियां चबाने से जो होगा आपने कभी सोचा भी नहीं होगा, इन बीमारियों से मिलती है राहत

5. खाली पेट चाय या कॉफी

बिना कुछ खाए चाय या कॉफी पीना आम आदत है, लेकिन इससे पेट की एसिडिटी बढ़ जाती है और दिनभर पेट में जलन हो सकती है.

6. दही या केला (ठंडे मौसम में)

कुछ लोगों के लिए सुबह-सुबह दही या केला पेट में भारीपन या ठंडक ला सकता है, जिससे गैस या अपच की दिक्कत हो सकती है.

ब्रेकफास्ट का मतलब है दिन की शुरुआत सेहत के साथ करना. अगर नाश्ते में सही चीजें नहीं चुनी जाएं, तो पेट की परेशानी पूरे दिन साथ रह सकती है. इसलिए समझदारी से चुनें और हल्का, पौष्टिक व ताजा खाना खाएं. जैसे दलिया, मूंग दाल चिल्ला, फल, नट्स और घर का बना नाश्ता.

Asthma Treatment | अस्थमा: लक्षण, कारण, इलाज | Asthma/Dama ke Lakshan, Ilaj

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा धर्मांतरण गिरोह का सरगना रहमान ऐसे करता था Hindu लड़कियों का ब्रेन वॉश