कौन से विटामिन शरीर के लिए हैं बेहद जरूरी, जानें वो 4 नाम

Essential Vitamins: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए इन 4 विटामिन को डाइट में जरूर करें शामिल. क्योंकि विटामिन की कमी से शरीर को कई समस्याएं हो सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Essential Vitamins: इन 4 विटामिन का सेवन शरीर के लिए क्यों है जरूरी?

Essential Vitamins: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हमें कई तरह के विटामिन और मिनरल की जरूरत होती है. क्योंकि विटामिन की कमी से शरीर में कई समस्याएं हो सकती हैं. शरीर को सही से काम करने के लिए पोषण की जरूरत होती है और विटामिन (Vitamins And Minerals) शरीर को जरूरी पोषण देने का काम करते हैं. ये हड्डियों को मजबूत बनाने, शरीर को एनर्जी देने और कई बीमारियों से बचाने में मददगार हैं. अब सवाल ये आता है कि हमें कौन-कौन से विटामिन का सेवन करना चाहिए. अगर आपका सवाल भी यही है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं उनके नाम.

शरीर को सेहतमंद रखने के लिए जरूरी विटामिन- (These 4 Vitamins To Keep Healthy)

1. विटामिन सी- (Vitamin-C)

विटामिन सी सबसे महत्वपूर्ण विटामिन में से एक है. ये न केवल इम्यूनिटी को बढ़ाने बल्कि, स्किन को हेल्दी रखने में भी मदद कर सकता है. विटामिन सी की कमी को दूर करने के लिए आप अपनी डाइट में खट्टे फल, संतरा, कीवी, टमाटर, आंवला, हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल कर सकते हैं. क्योंकि इनमें भरभर कर विटामिन सी होता है.

ये भी पढ़ें- केला खाने के तुरंत बाद भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, जानें कारण और Banana के फायदे 

2. विटामिन ई-(Vitamin E)

विटामिन ई में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने और स्किन बालों को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. विटामिन ई की पूर्ति के लिए आप लाल शिमला मिर्च, मूंगफली, एवोकाडो, बादाम आदि को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

3. विटामिन बी-(Vitamin B)

विटामिन बी शरीर को हेल्दी रखने में अहम भूमिका निभाता है. इसकी कमी से शरीर को कई समस्याएं हो सकती हैं. विटामिन बी की कमी को दूर करने के लिए आप अपनी डाइट में दूध, पनीर, केला जैसी चीजों को शामिल कर सकते हैं.   

4. विटामिन ए- (Vitamin A)

विटामिन ए इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के अलावा पाचन को बेहतर रखने और आंखों को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है. इसकी कमी को दूर करने के लिए आप दूध, अंडे आदि का सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

इनहेलेंट ड्रग्स के प्रकार क्या-क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें क्यों हैं ये खतरनाक

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, पंजाब से लेकर खैबर पख्तूनख्वा तक सैंकड़ों लोगों की मौत