Thepla For Breakfast: हेल्दी ब्रेकफास्ट की है तलाश तो ट्राई करें गुजराती थेपला, यहां है क्विक रेसिपी

Thepla Recipe For Breakfast: ब्रेकफास्ट दिन का सबसे जरूरी मील है. कई लोग ब्रेकफास्ट करना स्किप कर देते हैं क्योंकि, उनके पास समय की कमी होती है जिसमें वो हेल्दी ब्रेकफास्ट नहीं बना सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ब्रेकफास्ट को स्किप करना अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Thepla Recipe: थेपला को आप ब्रेकफास्ट में शामिल कर शरीर को सेहतमंद रख सकते हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • थेपला एक गुजराती रेसिपी है.
  • थेपला को आसानी से बना सकते हैं.
  • ब्रेकफास्ट में आप मेथी थेपला भी बना सकते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Thepla Recipe For Breakfast: ब्रेकफास्ट दिन का सबसे जरूरी मील है. कई लोग ब्रेकफास्ट करना स्किप कर देते हैं क्योंकि, उनके पास समय की कमी होती है जिसमें वो हेल्दी ब्रेकफास्ट नहीं बना सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ब्रेकफास्ट को स्किप करना अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें ब्रेकफास्ट में हेल्दी और टेस्टी खाना पसंद हैं तो हम आपको एक ऐसी रेसिपी बता रहे हैं जिसे आसानी से बनाया जा सकता है. थेपला एक गुजराती रेसिपी है जिसे सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि, देश भर में पसंद किया जाता है. थेपला को आप ब्रेकफास्ट में शामिल कर शरीर को सेहतमंद रख सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं रेसिपी.

सामग्री-

बेसन
गेहूं या रागी का आटा
तेल या घी 
हरी मिर्च का पेस्ट
चाट मसाला
चीनी
दही
स्वादानुसार नमक 

Shahi Paneer Pulao: परफेक्ट डिनर के लिए मिनटों में कैसे बनाएं शाही पनीर पुलाव, यहां जानें पूरी रेसिपी

कैसे बनाएं हेल्दी थेपला रेसिपी- How To Make Thepla Recipe At Home: 

ब्रेकफास्ट में थेपला बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में गेहूं का आटा निकाल लें.

फिर गेहूं के आटे में दही, चीनी, नमक, चाट मसाला और तेल डालकर अच्छे से मिलाएं.

Advertisement

रोटी बनाने जैसा आटा तैयार करने के बाद इसे कुछ देर के लिए रेस्ट दें. 

अब आटे को छोटे-छोटे टुकड़ों में लेकर रोटी की तरह पतला-पतला बेल लें.

Advertisement

इस रोटियों को हल्के गर्म तवे पर दोनों तरह से अच्छी तरह से सेंक लें.

थेपला को सेंकते हुए आप इस पर घी या तेल जैसे पराठे बनाने में लगते हैं लगा सकते हैं. 

Advertisement

थेपला बनकर तैयार है आप इसे चटनी या अचार के साथ सर्व कर सकते हैं. 

नोटः अगर आप मेथा थेपला बनाना चाहते हैं तो उबली हुई मेथा को आटे के साथ मिला सकते हैं.

Radish Storage Tips: हफ्ते नहीं बल्कि महीनों तक मूली रहेगी फ्रेश, बस इन टिप्स को करें फॉलो

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharali Cloudburst: NDTV EXCLUSIVE Report, 30 KM का मुश्किल रास्ता पार कर ग्राउंड जीरो पहुंचा NDTV