सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने बेटे वायु के बर्थडे पर किया ग्रैंड सेलीब्रेशन, जानिए उन्होंने मेहमानों को क्या खिलाया

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने हाल ही में अपने बेटे वायु का पहला जन्मदिन मनाया. जानिए इस पार्टी में मेहमानों को खास क्या परोसा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोनम कपूर के बेटे के बर्थडे पर कई फूड आइटम्स शामिल किए गए.
Photo: Instagram/ @sonamkapoor

रविवार को सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर में जश्न का माहौल था. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे वायु कपूर आहूजा एक साल के हो गए हैं. उनका बर्थडे सेलीब्रेशन  कपल ने दिल्ली वाले अपने घर पर किया. इस फंक्शन की शुरूआत पूजा समारोह से हुई. वहीं मेहमानों की लिस्ट में सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही शामिल थे जिसमें सोनम और आनंद के माता-पिता थे. बता दें कि पार्टी के मेनू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इन फंक्शन के फूड मेन्यु पर देश के अलग-अलग हिस्सों के स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों शामिल किए गए थे.

अब जब आप दिल्ली में हों और वहां की चटपटी चाट ना खाएं ऐसा भला कैसे हो सकता है? इस बात का ख्याल सोनम और आनंद ने भी रखा उन्होंने मेनू में "पापड़ी चाट" को भी शामिल किया. इसके अलावा तंदूरी पनीर, सिंधी करी चावल और छोले भटूरे भी शामिल थे. इसके अलावा साउथ इंडियन फूड सांभर और डोसा भी मेहमानों को परोसा गया जिसमें रागी डोसा, बाजरा डोसा और चावल का डोसा शामिल था. खाने के मेनू के अलावा फूड टेबल की सुंदर डेकोरेशन ने भी सबका ध्यान खींचा. 

मसाबा गुप्ता ने दिल्ली आकर खाया यहां से अपनी फेवरेट मिठाई, आप भी जानिए क्या हैं इसमें खास

यहां देखें तस्वीरें

 बता दें कि ये पहली बार नही है जब उनके किसी सेलीब्रेशन में उनके खाने ने सभी का ध्यान खींचा है. इसके पहले भी वायु के होम कमिंग और हाफ बर्थडे सेलीब्रेशन पर भी फूड टेबल और केक्स पर से लोगों की नजरें हठ नहीं रही थीं. डेकोरेशन के साथ फूड आइटम्स पर भी सोनम और आनंद ने पूरा ध्यान दिया था जो इस पार्टी को और भी खास बना रहा था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gaza Genocide में Italy की PM Meloni का हाथ? | ICC में संगीन आरोप | Israel-Hamas War
Topics mentioned in this article