रात की बची रोटियों से बनाएं ये Quick Breakfast Recipe, शेफ अजय चोपड़ा ने शेयर की रेसिपी- Video Inside

What To Do With Leftover Rotis? क्या आप भी बची हुई रोटियों को देखकर परेशान होने लगते हैं? अगर हां तो अब ऐसा करना छोड़ दीजिए क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसको जानने के बाद आप जानबूझकर रात में रोटियां ज्यादा बनाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
What To Do With Leftover Rotis? रात की बची हुई रोटियों से बनाएं ये टेस्टी नाश्ता.

Roti Nachos: कई बार ऐसा होता है कि रात की रोटियां बच जाती हैं. ऐसे में हम परेशानी में पड़ जाते हैं कि आखिर इनका किया क्या जाए. कई लोग तो उनको खा लेते हैं लेकिन कई लोग ऐसा नहीं करते, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी (Recipe) बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप जानबूझ कर रात को ज्यादा रोटी बनाएंगे. दरअसल, आप बची हुई रोटियों से एक ऐसा नाश्ता (Quick Breakfast Recipes) बना सकते हैं जो आपकी शाम की चाय हो या फिर सुबह की दोनों के साथ खाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. चिप्स, नमकीन, समोसे इस तरह के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जिनका मजा आप अपनी चाय के साथ ले सकते हैं.

What can be made from leftover roti? कई बार लोग बाहर की चीजों की बजाए घर का बना नाश्ता खाना पसंद करते हैं. लेकिन कंफ्यूजन ये होती है कि हर बार आखिर अलग क्या बनाएं. तो आज आपकी इस परेशानी का इलाज हमारे पास है. शेफ अजय चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें उन्होंने रोटियों से नाचोस बनाएं हैं. ये बनाने में बेहद आसान है और खाने में बहुत ही लजीज हैं. तो आइए जानते हैं रोटी नाचोस बनाने की रेसिपी- 

बेस्ट शेफ इन द वर्ल्ड, Guy Savoy से छीन लिया गया 'मिशलिन स्टार' का खिताब 

रोटी नाचोस बनाने की रेसिपी ( Roti Nachos Recipe):

  1. सबसे पहले रोटियों को नाचोस की शेप में काट कर तेल में फ्राई कर लें.
  2. इसके बाद इसमें ऊपर से नमक और लाल मिर्च डालकर मिक्स करें. 
  3. अब सालसा बनाने के लिए एक बाउल में टमाटर, प्याज, हरा धनिया, हरा मिर्च, नमक, नींबू, लाल मिर्च पाउडर और कैचप डालकर मिक्स कर दें आपका साल्सा बनकर तैयार है. 
  4. अब क्रीम सालसा बनाने के लिए एक बाउल में क्रीम लें, उसमें दही, नमक और नींबू डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  5. अब नाचोस को बाउल में डालें, उसमें ऊपर से डालें सालसा , हैलेपीनो, चीज और रक्रीम सालसा डालकर टॉपिंग्स तैयार कर लें. आपके टेस्टी नाचोस बनकर तैयार हैं. 

Low Calorie Recipe: वजन कम करना है तो डाइट में शामिल करें ये 7 लो कैलोरी फूड, Weight Loss में मिलेगी मदद

Advertisement

यहां देखें वीडियो:

Advertisement

 

Featured Video Of The Day
TG से पूछें, 50,000 रुपये के अंदर Best New Smartphone? | Gadgets 360 With Technical Guruji