रोज सुबह खाली पेट इस तरह से खा लीजिए 1 लहसुन की कली, इन 4 लोगों के लिए हैं अमृत के समान

Raw Garlic Benefits: क्या आपको पता है सुबह खाली पेट एक कली कच्ची लहसुन को चबाकर खाने से आप कितनी बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं. अगर नहीं तो जानिए लहसुन खाने का सही तरीका, जिससे आपको मिलेंगे अनगिनत स्वास्थ्य लाभ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Raw Garlic Benefits: रोज एक कली कच्चा लहसुन खाने के फायदे.

Raw Garlic Benefits: लहसुन की एक छोटी सी कली खाने के स्वाद को और बढ़ा सकती है. इसका इस्तेमाल कई तरह के व्यंजन बनाने में किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि लहसुन ना सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि ये आपकी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसको सेहत का सीक्रेट सुपरस्टार भी कहा जा सकता है? आर्युवेद में भी लहसुन के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया गया है और आज के समय में मेडिकल साइंस भी इसके सेवन के फायदों के बारे में बात करता है. 

अगर आप रोज सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली को चबाकर खाते हैं तो आपको कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं जो आपको हैरान कर देंगे. तो आइए जानते हैं कि ये छोटी सी कली आपको क्या फायदे दे सकती है और किन लोगों के लिए इसका सेवन बेहद फायदेमंद होता है.

खाली पेट एक कच्चा लहसुन चबाने के फायदे ( Raw Garlic Chewing Benefits)

हेल्दी हार्ट

लहसुन का सेवन आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकात है. इसका सेवन बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है. यानी एक कली लहसुन का सेवन आपके दिल को रखेगा एकदम फिट और तंदुरुस्त!

इम्यूनिटी 

रोज सुबह बासी मुंह एक कली लहसुन को चबाकर खाने से आपकी इम्यूनिटी भी स्ट्रांग होती है. यह आपको सर्दी, जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों से बचाने में मदद करता है. जाहिर सी बात है कि अगर आपकी इम्यूनिटी स्ट्रांग है तो आप बीमारियों की चपेट में आसानी से नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें: इस दाल में कूट-कूट कर भरा है विटामिन बी12, आज से ही खाएं, फिर कभी नहीं होगी Viamin B12 की कमी

पेट के लिए फायदेमंद

लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. ऐसे में सुबह खाली पेट एक कली कच्ची लहसुन को चबाकर खाने से ये पेट में होने वाले इंफेक्शन से बचाव करने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही यह आपके पाचन को बेहतर बनाने और कब्ज जैसी समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है.

Advertisement

स्ट्रांग बोन्स 

लहसुन का सेवन आपकी हड्डियों को मजबूती देने में भी मदद करता है. खासकर उन महिलाओं के लिए जिनको ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याएं रहती हैं. 

कैसे खाएं कच्चा लहसुन?

सुबह उठकर, एक ताजी लहसुन की कली को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें या हल्का सा कूट लें. इसे खाली पेट धीरे-धीरे चबाकर खाएं और फिर एक गिलास पानी पी लें.

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' मुहिम पर गोधरा में हिंसा ? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi