Ragi Burfi Recipe: इस त्यौहारी सीजन रागी से बनाएं ये स्वादिष्ट मिठाई, तारीफ करते नहीं थकेंगे खाने वाले...

Ragi Burfi Recipe: रागी एक मोटा अनाज है. रागी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. रागी से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Ragi Burfi Recipe: रागी बर्फी एक टेस्टी रेसिपी है.

Ragi Burfi Recipe: इस त्यौहारी सीजन मीठे (Desserts) में अगर आप कुछ हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो आप रेगुलर मिठाई से हटकर कुछ टेस्टी और हेल्दी बना सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या बनाया जाए जो सेहत के लिए भी अच्छा हो और मीठा भी. परेशानी किस बात की हमने आपको कवर किया है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पोषण से भरपूर रागी बर्फी की रेसिपी. जो स्वाद और सेहत से भरपूर है. रागी (Ragi Benefits) को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. रागी एक मोटा अनाज है. आपको बता दें कि रागी में आयरन, मैगनीज, मैग्नीशियम, फास्फोरस, जिंक, विटामिन बी1, बी3, बी5 और बी6 जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. रागी की चिक्की के सेवन से खून की कमी को दूर करने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं ये पाचन से भी भरपूर हैं. सर्दियों के मौसम में रागी से बनी चिक्की Ragi Chikki Recipe) का सेवन करने से हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती हैं. और सबसे अच्छी बात ये कि इसे शुगर फ्री रखने से ये डायबिटीज रोगियों के लिए भी फायदेमंद है.

कैसे बनाएं रागी बर्फी- How To Make Ragi Burfi Recipe: 

सामग्री-

  • रागी आटा
  • बेसन
  • कप गुड़
  • घी
  • मिल्क पाउडर
  • काजू, कद्दूकस किया हुआ
  • इलायची पाउडर
  • दूध
  • ड्राई फ्रूट्स

ये भी पढ़ें-Spices For Wight Loss: किचन में मौजूद इन 3 चीजों का कर लें सेवन, मोम की तरह पिघल जाएगी शरीर में जमा चर्बी

Photo Credit: iStock

विधि-

  1. रागी की बर्फी बनाने के लिए आपको बसे पहले एक पैन में घी गरम करना है.
  2. फिर इसमें बेसन को अच्छी तरह से भूनना है.  
  3. इसके बाद रागी आटा, गुड़ (या चीनी), दूध, और मिल्क पाउडर को बेसन के साथ मिलाएं.
  4. अब, काजू, इलायची पाउडर और दूध डालें.
  5. बर्फी मिश्रण को पकने तक मिलाते रहें. 
  6. अब बर्फी मिश्रण को एक थाली में डालने से पहले इसमें घी से ग्रीस कर लें.
  7. फिर ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें. 
  8. बर्फी के मिश्रण को बर्फी के शेप में काट लें.
  9. बर्फी बनकर तैयार है सर्व करें. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article