रेगुलर चीला खाकर हो गए हैं बोर, तो एक बार जरूर बनाएं पोषण से भरपूर पालक पनीर चीला- Recipe Inside

Nutrient Palak Paneer Cheela: अपने रेगुलर ब्रेकफास्ट को दें एक हेल्दी ट्विस्ट और झटपट बनाएं पोषण से भरपूर पालक पनीर चीला रेसिपी. पालक और पनीर दोनों को ही सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Cheela Recipe: पालक पनीर चीला एक हेल्दी और टेस्टी रेसिपी है.

Palak Paneer Chilla: ब्रेकफास्ट दिन का सबसे जरूरी मील माना जाता है, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन समय की कमी के चलते हम हेल्दी चीजें नहीं बना पाते हैं और अनहेल्दी चीजें खाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी यही होता है तो हमने आपको कवर किया है. आप नाश्ते में पोषण से भरपूर पालक पनीर चीला बना सकते हैं. इसे आसानी से कम समय में बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि पालक और पनीर दोनों को पोषण का खजाना कहा जाता है. और इन दोनों चीजों से कई तरह की स्वादिष्ट रेसिपीज बनाई जा सकती हैं.

पालक में पाए जानें वाले पोषक तत्व- Spinach Nutrition Value:

पालक में विटामिन बी, सी और ई पाया जाता है. इसके अलावा इसमें पोटैशि‍यम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और ओमेगा 3 फैटी एसिड्स भी भरपूर होते हैं. जो शरीर को कई तरह की समस्याओं से दूर रखने में मदद कर सकते हैं. पालक को आयरन की भी अच्छा सोर्स माना जाता है जो शरीर में एनीमिया की कमी को दूर करने में मददगार है.

ये भी पढ़ें- Anda Recipes: जोरों की लगी है भूख तो अंडे से मिनटों में बनाएं ये 5 स्वादिष्ट व्यंजन

Advertisement

पनीर में पाए जाने वाले पोषक तत्व- Paneer Nutrition Value:

पनीर में विटामिन बी12, सेलेनियम, विटामिन डी और राइबोफ्लेविन जैसे पोषक तत्वों भरपूर होते हैं. पनीर को प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. पनीर के सेवन से मसल्स ग्रोथ में फायदा मिल सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- चीनी के डर से नहीं खाते हैं मीठा तो इस बनाएं गुड़ मालपुआ, यहां देखें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Advertisement

Photo Credit: iStock

कैसे बनाएं पालक पनीर चीला रेसिपी | How To Make Palak Paneer Chilla Recipe 

  • पालक पनीर चीला बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा मिक्सिंग बाउल लें.
  • इसमें बेसन डालें या आप मूंग दाल का बैटर भी डाल सकते हैं.
  • स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालें. अच्छी तरह मिलाएं.
  • अब इसमें 2 टेबल स्पून दही और जरूरत के अनुसार पानी डालें.
  • अब इसमें उबली हुई पालक का पेस्ट डालें.
  • सब कुछ अच्छे से मिलाएं.
  • इसके बाद गरम पैन में बैटर को कलछी की सहायता से फैलाएं और चीला को दोनों तरफ से सेंक लें.
  • एक बार हो जाने के बाद, फ्राइड पनीर को डालें और चीला को फोल्ड करें आपका पालक पनीर चीला तैयार है. 

घर पर इसे बनाएं और हमें नीचे कमेंट में बताएं कि यह कैसा लगा.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम