Constipation Home Remedies: आज के समय में अधिकतर लोग कब्ज जैसी समस्या से परेशान रहते हैं. इसकी वजह है लोगों की बिजी लाइफस्टाइल और खानपान. काम की जल्दी में अक्सर लोग घर में खाना बनाने की बजाय बाहर से खाना खाते हैं. वहीं लगातार कई घंटो तक एक ही जगह पर बैठकर काम करना. ये सभी कारण कब्ज जैसी समस्या का कारण बन सकते हैं. कई बार लोग इसको नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन लंबे समय तक ऐसा करने से आप कई दूसरे गंभीर रोगों की चपेट में भी आ सकते हैं. इसलिए बेहतरी इसी मे हैं कि सही समय पर इसका इलाज कर लिया जाए. वैसे तो बाजार में इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कई दवाइयां मिलती हैं, लेकिन इनसे से बीमारी जड़ से खत्म हो जाए ऐसा जरूरी नहीं होता है. इसलिए कई लोग घरेलू उपायों की तरफ आते हैं, जो इस समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकते हैं. चलिए जानते हैं एक खास चाय के बारे में जिसका खाली पेट सेवन आपकी इस समस्या से फौरन राहत दिला सकता है.
कब्ज के लिए मुलेठी ( Mulethi For Constipation)
मुलेठी का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में काफी पुराने समय से किया जा रहा है. आर्युवेद में इसे एक औषधि के तौर पर जाना जाता है. मुलेठी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके पाचन में सुधार करने में मदद करते हैं और कब्ज से भी राहत दिलाते हैं. अगर आप मुलेठी से बनी चाय का सेवन रोजना करते हैं तो इससे आपको कब्ज से राहत मिल सकती है. तो आइए जानते हैं चाय बनाने और इसके सेवन करना का तरीका.
ये भी पढ़ें: रात को सोने से पहले नाभि पर लगा लें ये चीज, उतर जाएगा सालों से लगा चश्मा, बढ़ने लगेगी रोशनी
मुलेठी की चाय बनाने और सेवन का तरीका
मुलेठी की चाय बनाने के लिए इसके 3-4 टुकड़ें लें. एक पैन में दो कप पानी को उबलने के लिए रख दें और उसमें मुलेठी डाल दें. इस पानी को अच्छे से लगभग 5-10 मिनट उबलने दें. इसके बाद इस पानी को छानकर ठंडा होने के लिए रख दें. हल्का गुनगुना हो जाने पर इसमें एक चम्मच शहद को मिला कर इसका सेवन करें. इस चाय का सेवन करने के 10 मिनट बाद ही आपका पेट साफ हो सकता है और आपको कब्ज से भी राहत मिल सकती है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)