लोगों को पसंद आ रही है ‘ब्रेड और बटर की प्रेम कहानी’, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अमूल टोपिकल्स का ये पोस्ट

हाल में रिलीज हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर भी अमूल ने हमेशा की तरह एक कमाल के ट्विस्ट के साथ एनिमेटेड पोस्टर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

अमूल टोपिकल्स अपने मजेदार और इनोवेटिक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचने में हमेशा सफल रहते हैं. चाहे वह एप्पल के सीईओ टिम कुक की भारत यात्रा हो या फिर क्रिकेट का कोई टूर्नामेंट अमूल हमेशा अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों का मनोरंजन करने से नहीं चूकता. हाल में रिलीज हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर भी अमूल ने हमेशा की तरह एक कमाल के ट्विस्ट के साथ एनिमेटेड पोस्टर शेयर किया है.

Weight Loss के लिए खा लीजिए हाई प्रोटीन और फाइबर वाला ये सलाद, घटने लगेगा कमर का साइज, पेट जाएगा अंदर

अमूल के पोस्ट की हो रही चर्चा

अमूल के इस पोस्ट में हम फिल्म के पोस्टर का एक एनिमेटेड वर्जन देख सकते हैं, जिसमें फिल्म के मुख्य किरदार यानी रॉकी और रानी को दिखाया गया है. रानी ब्रेड और बटर का मजा लेती दिखती है तो वहीं रॉकी के बटर से भरपूर रैप खाते दिख रहा है. पोस्टर पर अमूल की शानदार टैगलाइन भी है ‘ब्रेड और बटर की प्रेम कहानी'.  कैप्शन में, अमूल ने लिखा, ‘अमूल टॉपिकल: बॉलीवुड की लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर'.

मेन कोर्स बनाने का नहीं है टाइम तो ट्राई करें साउथ इंडियन स्टाइल पुलाव, वेट लॉस डाइट में भी कर सकते हैं शामिल

आलिया को भी आया पसंद

इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को एक लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अच्छी फिल्म है, कल ही देखी. वहीं दूसरे ने लिखा, कमाल का एडिट किया है. जबकि तीसरे ने लिखा, बड़ा ही क्यूच है. बता दें कि आलिया भट्ट को यह क्रिएटिविटी काफी पसंद आई और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया. बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे सितारे भी हैं. फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में Rohit Arya ने बच्चों को कैसे बनाया बंधक? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon