इस सफेद चीज से घर पर बनाएं देसी मंजन, खुरच कर निकल जाएगी पीली परत, चमकेगी बत्तीसी

Peele Sant Kaise Saaf Kare: बता दें कि दांतों को चमकाने के लिए आप घर पर ही फिटकरी का मंजन बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे घर पर बनाकर दांतों का प्लाक और टार्टर उतारा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Peele Dant Kaise Saaf Kare: घर पर बनाएं ये मंजन साफ हो जाएंगे पीले दांत.

Peele Dant Kaise Saaf Kare: आपकी मुस्कान आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती है. लेकिन ये मुस्कान तब फीकी पड़ जाती है जब आपके दांत पीले रंग के होते हैं. जहां आपकी मुस्कुराहट आपकी पर्सनालिटी को एट्रैक्टिव बनाती है वही पीले दांतों की वजह से ये आपकी हंसी को फीकी कर देती है. पीले दांत आपकी ओरल हेल्थ के खराब होने का भी संकेत होते हैं. इसके साथ ही इस वजह से वक्त से पहले दांतों के गिरने का खतरा भी बढ़ सकता है. ऐसे में आप इन पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं. बता दें कि दांतों को चमकाने के लिए आप घर पर ही फिटकरी का मंजन बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे घर पर बनाकर दांतों का प्लाक और टार्टर उतारा जा सकता है.

दांत साफ करने वाला मंजन

बता दें कि फिटकरी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो गंदगी को साफ करने में बेहद लाभदायी होते हैं. ये प्लाक को हटाने में मदद करने के साथ ही इसे दोबारा आने से भी रोकने में मदद कर सकता है. फिटकरी में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो मुंह के अंदर बैक्टीरिया को जमा होने से बचाते हैं. इसकी वजह से दांत का दर्द, मुंह की बदबू और पायरिया से भी बचाव होता है.

दूध के साथ कभी भूलकर भी ना खाएं ये 5 चीजें, सेहत को हो सकते हैं भारी नुकसान

फिटकरी का मंजन कैसे बनाएं

  • फिटकरी का मंजन बनाने के लिए एक पैन को गर्म करें.
  • इसमें फिटकरी का टुकड़ा डालें इसको पिघलाएं और फिर इसे सख्त होकर दानेदार बनने लगेगा.
  • अब इसे एक ग्राइंडर में डाल कर पीस लें.
  • इसके बाद 5-6 लौंग लेकर इनको अच्छे से भून लें.
  • इसके बाद फिटकरी, लौंग और 2 चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छी तरह ग्राइंड कर लें.
  • अब रोजाना इस मंजन से दांतों को साफ करें.

कैसे करें इस्तेमाल

  • इस मंजन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पानी से कुल्ला करके दांतों को गीला कर लें.
  • अब थोड़ा सा फिटकरी वाला मंजन लें, इसे टूथब्रश पर लगाएं.
  • अब हल्के हाथों से दांतों के बाहर और अंदर की तकफ ब्रश करें. 
  • दांतों की पूरी अच्छी तरह से सफाई करें.
  • फिर पानी से कुल्ला करके मुंह धो लें. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill