सुबह उठते ही खा लें इस फल के बीज, कब्ज ही नहीं बैड कोलेस्ट्रॉल में भी हैं मददगार

Papaya Seeds For Constipation: पपीते के छोटे-छोटे काले बीज कई गुणों से भरपूर हैं. इन बीजों का ऐसे सेवन कर कब्ज की समस्या से राहत पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Papaya Seeds: पपीते के छोटे-छोटे काले बीज कई गुणों से भरपूर हैं.

Papaya Seeds Benefits In Hindi: पपीता एक ऐसा फल है जिसे सेहत के लिए खजाना कहा जाता है. लेकिन सिर्फ ये फल ही नहीं इसके बीज भी सेहत के लिए काफी गुणकारी माने जाते है. पपीते के छोटे-छोटे काले बीज कई गुणों से भरपूर हैं. हममें से ज्यादातर लोग अक्सर इन बीजों को बेकार समझकर फेंक देते है, लेकिन ये बीज सेहत संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में कारगर हैं. आपको बता दें कि पपीता के बीज में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, विटामिन और जिंक, फास्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें फाइबर भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर रखने में मददगार है. अगर आप भी कब्ज की समस्या को दूर करना चाहते हैं, तो आप इन बीजों का सेवन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पपीता के बीज के फायदे और इसे खाने का तरीका. 

पपीता के बीज खाने के फायदे- (Papita Beej Ke Fayde)

1. कब्ज-

आज के समय में कब्ज की समस्या काफी देखी जाती है. दरअसल कब्ज के कई कारण हो सकते हैं, जैसे अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान. अगर आप भी कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो सुबह पपीता के बीज का सेवन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शरीर में बढ़ गई यूरिक एसिड की मात्रा? तो इन 5 चीजों को डाइट में करें शामिल और इन चीजों से बनाएं दूर

Advertisement

2. कोलेस्ट्रॉल-

पपीते के बीज में मौजूद फाइबर शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मददगार हैं. इन बीजों में ओलिक एसिड और मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं. 

Advertisement

3. मोटापा-

अगर आप अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं, तो आप पपीते के बीज का सेवन कर सकते हैं. इससे वजन मोटापा को कम करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

कैसे करें पपीते के बीज का सेवन- (How To Consume Papaya Seeds)

पपीता के बीज का सेवन कई तरह से किया जा सकता है. आप पपीते के बीज को स्मूदी, जूस, दलिया आदि में मिलाकर खा सकते हैं. सुबह एक गिलास पानी के साथ इन बीजों का सेवन करने से शरीर को कई लाभ पहुंचा सकते हैं. 

Advertisement

प्यूबर्टी क्या है और किस उम्र में शुरू होती है? डॉक्टर से जानिए कुछ अनसुनी बातें...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Arshdeep Dalla BREAKING: Canada में गिरफ्तार आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण की मांग करेगा भारत