चुनाव से पहले पीएम मोदी के गया दौरे ने राजनीतिक समीकरणों में तेज बदलाव किए हैं राजद के दो विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर, पीएम मोदी के मंच पर नजर आए आरजेडी विधायकों के पीएम के साथ मंच पर दिखने से तेजस्वी के लिए बजी खतरे की घंटी