Pure Ghee Making Video: आयुर्वेद में देसी घी को अमृत कहा गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसका इस्तेमाल सिर्फ खान-पान में ही नहीं बल्कि कई तरह के इलाज, पूजा और यज्ञ में होता आया है. हमारी पुरानी पीढ़ियां इसके फायदों को समझती थी. हालांकि, आज हम फिट होने के नाम पर या तो इससे परहेज करने लगे हैं या इस्तेमाल कर भी रहे हैं तो बाजारों में मिलने वाला पैकेट बंद घी. जिसके पैकटों पर भले ही शुद्ध देसी (Shuddh Desi Ghee) घी बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हो लेकिन असल में वह इतना शुद्ध होता नहीं है. जिसे खाने से कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं लेकिन अगर आपको यही घी एकदम शुद्ध और बिना मिलावट का मिल जाए तो. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है, वो लोग एकदम शुद्ध घी बनाते हैं.
घी मिलावट हुआ साबित तो एक लाख का इनाम | How ghee is made in factory
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चर्चा में है. इस वीडियो को फूड ब्लॉगर अमर सिरोही ने अपने 'फूडी इंकार्नेट' नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इसमें घी बनाने के प्रोसेस को दिखाया गया है. वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि इन असली देसी गायों के दूध से बना घी एकदम प्योर है क्योंकि ये गायें जंगल में चरती हैं जिन्होंने कभी केमिकल कंज्यूम ही नहीं किया है. वीडियो के मुताबिक राजस्थान के सीकर जिले में एक रिटायर्ड पुलिस अफसर ने 10 हजार देसी गायों को अपनी गौशाला में पाला है. जो रोजाना 15 हजार लीटर दूध देती हैं. गौशाला के मालिक का ये भी कहना है कि अगर उनके घी में किसी को भी मिलावट मिलती है तो वे उसे एक लाख का ईनाम भी देंगे.
कुछ ऐसे आए लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो को यूट्यूब पर 16 फरवरी को ही शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से इसे 45 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और संख्या अभी भी बढ़ रही है. वहीं हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. कई लोग कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये दूध नहीं अमृत है. वहीं एक यूजर ने तो ये भी पूछ लिया कि क्या ये पाकिस्तान डिलीवर होता है?, दूसरे यूजर ने सीधे यही पूछ लिया कि ये बताओ एक लाख कैसे जीतना है. वहीं कई यूजर्स का कहना है ये मात्र एक प्रमोशन का वीडियो है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)