कनॉट प्लेस और जनपथ पर सैर के बाद तलाश रहे हैं कोई Near By Restaurant या Cafe, ये हैं 5 बेस्ट ऑप्‍शन

Restaurants and Cafes In Connaught Place Delhi: वहीं दिन भर की शॉपिंग के बाद जब भूख लगती है तो खाने-पीने के लिए भी यहां एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं. आइए कनॉट प्लेस के बेस्ट रेस्तरां और कैफे (Popular Restaurants and Cafes In Connaught Place Delhi) की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
खाने-पीने के लिए इस एरिया में एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं.

Restaurants and Cafes In Connaught Place: शॉपिंग के शौकीनों के लिए दिल्ली का कनॉट प्लेस (Connaught Place) फर्स्ट ऑप्शन होता है. ढेरों वरायटी में यहां ड्रेसेस से लेकर एसेसरीज, जूते-चप्पल, बैग्स सब सस्ते दामों में मिल जाते हैं. वहीं दिन भर की शॉपिंग के बाद जब भूख लगती है तो खाने-पीने के लिए भी यहां एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं. आइए कनॉट प्लेस के बेस्ट रेस्तरां और कैफे (Popular Restaurants and Cafes In Connaught Place Delhi) की लिस्ट पर नजर डालते हैं, जहां जाकर आप कभी निराश नहीं होंगे.

कनॉट प्लेस के 5 पॉपुलर रेस्टोरेंट्स और कैफे (Famous Restaurants and Cafes In Connaught Place Delhi)

1. द बिग चिल कैफे (The Big Chill Cafe)

इतने सालों के बाद भी, द बिग चिल अभी भी दिल्ली में इटालियन फूड प्रेमियों का पसंदीदा बना हुआ है. लजीज पिज्जा और क्रीमी पास्ता आज भी हमारा दिल जीत लेते हैं. यहां तक कि हेल्दी सलाद का स्वाद भी यहां लाजवाब होता है, मड पाई, Tiramisu और Banoffee Pie जैसे डेसर्ट तो यहां आने वालों के फेवरेट हैं.

कहां है: बी 40, द कोलोनेड, गेट 2 राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सामने, कनॉट प्लेस

कब जाएं: दोपहर 12 बजे से 11:30 बजे

दो के लिए लागत: लगभग 1500 रुपये.

Advertisement

2. इंडियन कॉफी हाउस (Indian Coffee House)

बजट फ्रेंडली मील के लिए इंडियन फॉफी हाइस आज भी सबका पसंदीदा है. बेहतरीन कॉफी के अलावा डोसा से लेकर ऑमलेट तक का स्वाद आपको घर के खाने की याद दिलाता है.

Advertisement

कहां: दूसरी मंजिल, मोहन सिंह प्लेस, कनॉट प्लेस

कब: सुबह 9 बजे - रात 9 बजे

दो के लिए लागत: 500 रुपये लगभग

कब्ज से तुरंत राहत दिलाएंगे घर पर बने ये 5 ड्रिंक्स, आज ही करें ट्राई | क्‍या हैं कब्‍ज होने के कारण और लक्षण...

Advertisement

3. हार्ड रॉक कैफे (Hard Rock Cafe)

फूड के साथ ही म्यूजिक लवर्स के लिए ये पॉपुलर ब्रांड दिल्ली के केंद्र में आ गया है. यहां आने पर बर्गर और कॉकटेल जरूर ट्राई करें. लाइव म्यूजिक और यहां का आर्किटेक्चर दिल को खुश कर देता है.

Advertisement

कहां: हार्ड रॉक कैफे, आत्मा राम हवेली, कनॉट सर्कस, नई दिल्ली

कब: सुबह 10 बजे से 1 बजे तक.

दो के लिए लागत: रुपये। 1,500 लगभग.

 

4. यति - द हिमालयन किचन (Yeti - The Himalayan Kitchen)

यति टेस्टी तिब्बती, चीनी और नॉर्थ ईस्ट के डिलीशियस डिशेज के लिए जाना जाता है. यहां जाने पर थोल मोमोज, थुकपा नूडल्स और मोथुक जरूर ट्राई करें.

कहा पे: कर्नलनेड, कनॉट प्लेस

कब: दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक

दो के लिए लागत: 2500 रुपये लगभग

5. होटल द रॉयल प्लाजा (Hotel The Royal Plaza)

बीयर प्रेमियों के लिए, होटल द रॉयल प्लाजा में इन-हाउस 'रॉयल ब्रेवरी बिस्ट्रो' है. जाहिर तौर पर यह दिल्ली की सबसे बड़ी माइक्रोब्रूअरी है जो बेहतरीन जर्मन माल्ट से बनी क्राफ्ट बियर परोसती है. उत्तर भारतीय, चीनी, महाद्वीपीय और इतालवी फूड का मजा यहां ले सकते हैं.

कहां: 19, अशोक रोड, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली

दो के लिए लागत: 3000- 4000 रुपए लगभग

फूड की और खबरों के लिए क्‍लिक करें.

Featured Video Of The Day
Fit India: शरीर की शक्ति और एकाग्रता बढ़ाना है तो करे ये आसन | Yoga | NDTV India