Egg Frittata, बोले तो आइडल Morning Breakfast, मिनटों में हो जाएगा तैयार, रेसिपी देखें

Easy breakfast: यह झटपट बनने वाला नाश्ता है, जो 15 मिनटों में तैयार हो जाता है, जिसे आप सुबह-सुबह बड़े आराम से खा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Morning Breakfast: फ्रिटाटा अंडे से बनाया जाने वाले एक डिश है, जो आमलेट (omelette) के समान होता है.
नई दिल्ली:

Easy breakfast: ब्रेकफास्ट यानी सुबह का नाश्ता (Breakfast) दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन कहा जाता है. सुबह नाश्ते में क्या बनेगा, क्या खाया जाए इस बारे में सोचना यह रोज की बात है. हालांकि रोज के बिजी शेड्यूल (busy schedule) और इस लाइफस्टाइल (lifestyle) में रोज सुबह हेल्दी ब्रेकफास्ट (healthy breakfast) बनाने के लिए मुश्किल से ही समय मिल पाता है. कई बार तो हम नाश्ता इसलिए नहीं बनाते हैं कि किचन में घंटों खड़ा रहकर भला कौन हेल्दी नाश्ता बनाएगा.

सुबह के नाश्ते में हम वही बनाना पसंद करते है जो हेल्दी, पौष्टिक होने के साथ ही बनने में कम समय लेता हो. यहां हम आपको मिनटों में तैयार होने वाले एग फ्रिटाटा रेसिपी (Egg Frittata recipe) के बारे में बता रहे हैं. जिसे बनने में सिर्फ 15 मिनट लगेगा और यह पौष्टिकता से भरपूर होगा. यह एग फ्रिटाटा रेसिपी पौष्टिक (nutritious) और स्वादिष्ट (delicious) है और इसे बिना किसी परेशानी के एयर फ्रायर में बनाया जा सकता है.

यह एग फ्रिटाटा रेसिपी पौष्टिक (nutritious) और स्वादिष्ट (delicious) है  

चिप्स क्रेविंग पर लड़की ने कह दी ऐसी बात, Instagram पर लोग बोले वाह! वाह!

Advertisement

फ्रिटाटा रेसिपी (Frittata)

फ्रिटाटा अंडे से बनाया जाने वाले एक डिश है, जो आमलेट (omelette) के समान होता है. यह डिश मूल रूप से इटली (Italy) का है, जो मोटे पैनकेक की तरह होता है, जिसमें सब्जियां, मिट के टुकड़े या कसा हुआ पनीर होता है. फ्रिटाटा काफी हेल्दी होता है क्योंकि अंडे को प्रोटीन का कंप्लीट सोर्स माना जाता है. इसमें सब्जियां भी होती है जो ब्रेकफास्ट को हेल्दी के साथ बेहद स्वादिष्ट बनाता है.

Advertisement

15 मिनट में बनाए एयर फ्रायर एग फ्रिटाटा रेसिपी

 फ्रिटाटा रेसिपी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी तैयारी और पकाने में बेहद कम समय लगता है. यह झटपट बनने वाला नाश्ता है, जो 15 मिनटों में तैयार हो जाता है, जिसे आप सुबह-सुबह बड़े आराम से खा सकते हैं. फ्रिटाटा रेसिपी दो से तीन लोगों के लिए बनाने के लिए कितनी सामग्री लगेगी, इसकी जानकारी नीचे से प्राप्त करें.

Sara Ali Khan Food Diary: सारा अली खान को पसंद हैं ये लजीज डिशेज, छोले भटूरे भी हैं इस लिस्ट में शामिल

Advertisement

एम्मा क्लेयर द्वारा एयर फ्रायर एग फ्रिटाटा की रेसिपी (Full Recipe For Air Fryer Egg Frittata By Emma Claire)

सामग्री (Ingredients)

-6 अंडे 

-1/2 कप चॉप्ड ब्रोकोली

-कटा हुआ 1/2 कप लाल शिमला मिर्च

-कटा हुआ 1/2 कप शिमला मिर्च

-कसा हुआ 1/4 कप पनीर

-1 छोटा चम्मच नमक

-1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च

नीना गुप्ता पहाड़ों के बीच ले रही हैं 'बन मस्का' के मजे, देखकर ड्रूल करने लगे फैंस- यहां देखें आसान रेसिपी

Advertisement

बनाने का तरीका (Method)

1.सबसे पहले एक बेकिंग शीट या पार्चमेंट पेपर लें और इसे एयर फ्रायर ट्रे के अंदर रखें. शीट पर थोड़ा सा जैतून का तेल छिड़कें.

2.शीट पर छह अंडे तोड़ें. उसमें अपनी पसंद की सब्जियां जैसे ब्रोकली, लाल शिमला मिर्च, शिमला मिर्च डालें.

3.फिर नमक, काली मिर्च और पपरिका के साथ कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें और रख दें. 

4.अब इसे एयर फ्रायर में 15 मिनट के लिए 180 डिग्री सेल्सियस पर पकाएं. लो तैयार है एयर फ्रायर एग फ्रिटाटा की रेसिपी, अब इसे गर्मा-गर्मा परोसें.

इसे जरूर ट्राई करें और कमेंट बॉक्स में हमें बताएं कि आपको यह कैसा लगा. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack के बाद क्या Turkey ने Pakistan को भेजे गोला-बारूद, Tayyip Erdogan ने दिया जवाब
Topics mentioned in this article