माँ बनने वाली मसाबा गुप्ता ने ग्वाकामोल और हॉट हनी के साथ पाव का लुत्फ़ उठाया, यहां देखें तस्वीर

जानी-मानी खाने-पीने की शौकीन मसाबा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने टेस्टी और हेल्दी खाने की एक झलक शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मसाबा गुप्ता को सोशल मीडिया पर अपने खाने-पीने के एक्सपीरियंस को शेयर करना पसंद है.

फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता अपनी फूड डायरीज के लिए जानी जाती हैं. वो जल्द ही मां बनने वाली हैं ऐसे में वो अपने खाने का खास ख्याल रख रही हैं और साफ-सुथरा खाना पसंद करती हैं. इतना ही नहीं, वो अपनी ऑनलाइन फैमिली के साथ टिप्स और रेसिपी शेयर करना भी नहीं भूलती हैं. मसाबा ने अपनी सेहतमंद और मुंह में पानी लाने वाली रेसिपी की एक फोटो शेयर की है. एक गर्म पाव से शुरू करें और इसे हल्का टोस्ट करें. फिर, टोस्टेड पाव के ऊपर  गुआकामोल फैलाएं. आखिर में, गुआकामोल के ऊपर थाई मिर्च के साथ शहद लगाकर स्वाद बढ़ाएं. मसाबा 'नोमैड फूड प्रोजेक्ट' से हॉट हनी की सलाह देती हैं.

बिना किसी देरी के, आइए मसाबा गुप्ता की हेल्दी फूड जर्नी पर एक नजर डालते हैं.

बता दें कि ये पहली बार नही है जब मसाबा गुप्ता ने अपनी फूड डायरी शेयर की है जो हेल्दी और टेस्टी फूड का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. कुछ समय पहले मॉम टू बी मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने फूड की एक तस्वीर डाली. वह क्या टेस्ट ले रही थी? पॉपुलर गुजराती स्नैक ढोकला तस्वीर के साथ टेक्स्ट में, मसाबा ने कबूल किया कि ढोकला एक ऐसा व्यंजन है जिसे वह "हर दिन पूरे दिन" खा सकती हैं.  पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

कुछ समय पहले मसाबा ने गर्मियों के सीजन में फलों का राजा कहे जाने वाले आम से बनी एक टेस्टी डिश का स्वाद चखा. कुछ समय पहले मसाबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बड़े से बाउल की फोटो शेयर की. क्लिक में, हम चावल के ऊपर कटे हुए जूसी मैंगो और उनके ऊपर शायद मूंग दाल जैसा कुछ देख सकते हैं. फोटो शेयर करते हुए मसाबा ने लिखा, “शेफ सीफा केचैयो, मैं आपको प्यार करती हूं. बेस्ट मैंगो स्टिकी राइस के लिए थैंक्यू”. पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar On Lalu Yadav: लालू से ऑफर मिला है वाले सवाल पर नीतीश ने खुलकर दिया जवाब, कही ये बात