सफेद बालों पर सरसों के तेल में ये काली चीज मिलाकर लगाने से होने लगेंगे नेचुरल काले, कलर लगाना भूल जाएंगे आप

White Hair Natural Solution: सफेद बालों को छुपाने के लिए मेहंदी और हेयर कलर लगाकर परेशान हो चुके हैं, तो आज हम आपको ऐसा घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जिसकी मदद से सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला कर सकते हैं. आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Safed Balo Ka ilaaj: सफेद बालों को काला करने के लिए सरसों के तेल का ये नुस्खा आजमाएं.

Safed Balo Ko Jad Se Kala Kaise Kare: आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद होना आम बात हो गई है. छोटे बच्चों तक के बाल सफेद हो रहे हैं. 20-25 साल की उम्र में भी कई लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं. कुछ लोग तो सफेद बालों को छिपाने के लिए बार-बार हेयर डाई या कलर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बाल और ज्यादा कमजोर और डैमेज हो जाते हैं. सफेद बालों को काला करने के लिए लगाई गई मेहंदी भी महीने भर में उतरने लगती है, ऐसे में ग्रे हेयर को ब्लैक हेयर में बदलने के लिए क्या करें कि बाल लंबे समय तक काले रहें.

बाल हमारी शान होते हैं और हर कोई चाहता है कि बाल हमेशा काले, लंबे और घने रहें. अच्छे काले बाल हमारा आत्मविश्वास बढ़ाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक घरेलू नुस्खा है, जिससे बाल नेचुरली काले हो सकते हैं और आपको बार-बार कलर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी? यहां जानिए सफेद बालों को काला करने का रामबाण घरेलू नुस्खा,

सफेद बालों को काला करने के लिए घरेलू नुस्खा (Home Remedy To Darken White Hair)

सरसों का तेल और करी पत्ता

सरसों का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं. वहीं, करी पत्ता (मीठी नीम) में आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और विटामिन B होता है जो बालों की मेलानिन प्रोडक्शन को बढ़ाता है. मेलानिन ही वो तत्व है जो बालों को नेचुरल रंग देता है.

Advertisement

जब इन दोनों को मिलाकर सिर पर लगाया जाता है तो यह बालों की जड़ों में जाकर सफेद बालों को काला करने का काम करता है और नए बाल भी काले और मजबूत आते हैं. इसलिए सफेद बालों को काला करने के लिए यह घरेलू नुस्खा बेहद फायदेमंद और कारगर माना जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बालों को काला और घना बनाता है भृंगराज, जानें फायदे और इस तेल को बनाने की विधि

Advertisement

कैसे बनाएं बालों को काला करने वाला यह तेल?

  • सरसों का तेल - 100 मिलीलीटर
  • करी पत्ते - 15-20 पत्ते

उपयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें.
  • जब तेल थोड़ा गर्म हो जाए तो उसमें करी पत्ते डालें.
  • पत्ते जब कड़क होकर काले होने लगें तो गैस बंद कर दें.
  • तेल को ठंडा करके किसी कांच की बोतल में भर लें.

इस तेल को हफ्ते में 2-3 बार बालों की जड़ों में लगाएं और 1-2 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें.

Advertisement

फायदा कैसे और कब दिखेगा?

लगातार 3 से 4 हफ्ते इस तेल को लगाने से बालों में चमक आना शुरू हो जाएगी. धीरे-धीरे सफेद बालों की जगह काले बाल आने लगेंगे. जो बाल सफेद हो चुके हैं, वो भी कुछ हद तक गहरे रंग में बदलने लगते हैं. हालांकि हो सकता है यह हर किसी के लिए काम न करे लेकिन फिर भी बहुत फायदेमंद हो सकता है.

यह भी पढ़ें: आदिवासियों जैसे काले, लंबे और घने हो जाएंगे बाल, पंसारी की दुकान से मंगाएं ये चीजें और देखें कमाल

इन बातों का भी रखें घ्यान

  • साथ में आंवला, भीगी मेथी या रीठा का भी उपयोग करें तो और भी जल्दी असर दिखता है.
  • तनाव से दूर रहें, क्योंकि स्ट्रेस से भी बाल जल्दी सफेद होते हैं.
  • भरपूर नींद लें और हेल्दी डाइट अपनाएं.

अगर आप भी बार-बार बालों में कलर लगाने से परेशान हो चुके हैं, तो एक बार सरसों के तेल में करी पत्ते मिलाकर इस्तेमाल करना जरूर ट्राई करें. यह एक ऐसा देसी नुस्खा है जो न सिर्फ बालों को काला करता है, बल्कि उन्हें जड़ से मजबूत भी बनाता है.

फैटी लिवर को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | Reduce Fatty Liver

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: Mohammad Ali बनने से पहले मां को ये बात कही Piyush ने | Khabron Ki Khabar