रात को सोने से पहले दही में मिलाकर पी लीजिए ये चीज, सुबह उठते ही पेट हो जाएगा बिल्कुल साफ

Pet Saaf Karne ke Liye Kya kare: पेट अगर सुबह सही से साफ नहीं होता है तो इसका असर आपके पूरे दिन पर पड़ता है. इसकी वजह से पेट में दर्द और ऐंठन जैसी समस्या भी हो सकती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ड्रिंक के बारे में बताएंगे जिसका सेवन करने से पेट सही तरीके से साफ होगा और कब्ज की समस्या दूर करने में भी मदद मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Constipation Home Remedies: कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करेगा ये नुस्खा.

Pet Saaf Karne ke Liye Kya kare: आज के समय में लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल ऐसा हो गया है जिसकी वजह से उनकी सेहत पर असर पड़ता है. खासतौर से पेट से जुड़ी परेशानियां, जिसमें सबसे कॉमन है पेट का सही तरीके से साफ ना होना, अपच या इनडाइजेशन की समस्या होना. पेट से जुड़ी इस तरह की अलग-अलग परेशानियों से लोग जूझ रहे हैं. बता दें कि हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि आपका पेट पूरी तरह से हेल्दी हो और सही तरीके से साफ हो. आज के समय में कब्ज की समस्या बेहद कॉमन हो गई है. 

पेट अगर सुबह सही से साफ नहीं होता है तो इसका असर आपके पूरे दिन पर पड़ता है. इसकी वजह से पेट में दर्द और ऐंठन जैसी समस्या भी हो सकती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ड्रिंक के बारे में बताएंगे जिसका सेवन करने से पेट सही तरीके से साफ होगा और कब्ज की समस्या दूर करने में भी मदद मिल सकती है. इस हेल्दी ड्रिंक की रेसिपी डाइटिशियन मनप्रीत ने शेयर की है. 

गर्मियों में आप भी जमकर पीते हैं नींबू पानी, हो सकते हैं ये 3 गंभीर नुकसान

पेट साफ करने के लिए बनाएं ये ड्रिंक ( Home made Drink to Get Rid of Constipation)

Advertisement

सामग्री 

  • आलूबुखारे - 2 भीगे हुए
  • अंजीर - 1 भीगा हुआ
  • दही- 3 चम्मच
  • बेसिल सीड्स - 1 चम्मच
  • गोंद कतीरा - 1 चम्मच
  • सेंधा नमक - 1 चुटकी

ड्रिंक कैसे बनाएं

इस ड्रिंक को बनाने के लिए आप एक ग्राइंडर में भीगे हुए आलूबुखारे, अंजीर और दही डालें और पानी डालकर सभी चीजों को अच्छे से ग्राइंड कर लें. अब इसे एक गिलास में डालें और इसमें बेसिल सीड्स, गोंद कतीरा और एक चुटकी सेंधा नमक मिलाकर रात में सोने से पहले इसका सेवन कर लें. सुबह उठने के बाद आपका पेट आराम से साफ हो जाएगा.
 

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Congress को बड़ा झटका, ED ने पूर्व मंत्री Mahesh Joshi को किया Arrest | Breaking News