शाहिद कपूर के साथ मीरा कपूर ने वीकेंड ब्रंच में खाया टेस्टी फूड, यहां देखें तस्वीरें

मीरा कपूर यही नहीं रूकी इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने पति शाहिद कपूर और एक दोस्त के साथ शानदार ब्रंच के लिए गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

खाने के लिए मीरा राजपूत कपूर का प्यार इंस्टाग्राम पर जगजाहिर है. वो हमेशा टेस्टी और हेल्दी खाना पसंद करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने वीकेंड ब्रंच की झलक दिखाई है. इस ब्रंच मील में एक टेस्टी ड्रिंक और एक टेस्टी सा दिखने वाला हलवा भी शामिल था, जिसके ऊपर से आम और कद्दू के बीज डाले गए थे. जहां आम अपने मीठे स्वाद और हेल्दी गुणों के लिए जाना जाता है, वहीं कद्दू के बीज अपने टेस्ट और कई तरह के हेल्दी बेनेफिट्स के लिए जाने जाते हैं.

यहां देखें स्टोरी

मलाइका अरोड़ा ने ब्रेकफास्ट में जो खाया उसे देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

"डिनर...द कुणाल वे": सोहा अली खान ने इस खास तरीके से सेलीब्रेट किया Kunal Khemu का बर्थ डे

मीरा कपूर यही नहीं रूकी इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने पति शाहिद कपूर और एक दोस्त के साथ शानदार ब्रंच के लिए गई थीं. मीरा कपूर ने टेस्टी जापानी डिश की एक और फोटो शेयर की, क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने क्या खाया? हम आपको बता दें कि मीरा कपूर ने कुछ स्वादिष्ट सुशी के मजे लिए.

Advertisement

मीरा कपूर हमेशा ही हेल्दी और टेस्टी खाने की चीजों को पसंद करती हैं. इसका सबूत उनके सोशल मीडिया पर मिल ही जाता है. गर्मियों के मौसम में वो सीजनल फलों के भी खूब मजे लेती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने सीजनल फल लीची के मजे लिए थे. पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

वहीं कुछ समय पहले उन्होंने अपने टेस्टी समर फूड की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह एक टेस्टी सलाद का लुफ्त उठाती नजर आईं.  उनका ये समर फूड खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद था. पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

मीरा कपूर को देसी खाना भी बेहद पसंद है.उन्होंने अपने वीकेंड पर टेस्टी देसी मील का लुफ्त उठाया. उन्होंने अपने देसी प्लेटर की एक तस्वीर भी शेयर की है. क्या आप जानते हैं कि उनकी इस प्लेट में क्या है? इसमे हैं सभी का पसंदीदा राजमा चावल! खासतौर पर राजमा और चावल के साथ आलू की सूखी सब्जी को देखकर मुंह में पानी आ गया. इसके साथ ही प्लेट पर एक प्याज का टुकड़ा भी रखा हुआ है. उन्होंमे इस फोटो के कैप्शन में लिखा "रविवार केवल हाथ से राजमा चावल खाने के लिए है." पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

कैसे बनाएं चिकन लच्छा परांठा, यहां है आसान रेसिपी | How To Make Chicken Lachha Paratha

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: Devendra Fadnavis को CM बनाने पर क्या बोलीं पत्नी Amrita Fadnavis?
Topics mentioned in this article