दूध में हींग मिलाकर पीना सेहत को देता है जबरदस्त फायदे

क्या आपने कभी दूध के साथ हींग मिलाकर पी है? ये कॉम्बिनेशन सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन दूध के साथ हींग का सेवन स्वास्थय संबंधी समस्याओं को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
दूध और हींग का सेवन कई स्वास्थय समस्याओं से राहत दिला सकता है.

Milk Hing Benefits: दूध सेहत के  लिए फायदेमंद होता है ये बात तो हम सभी जानते हैं. इसको और हेल्दी बनाने के लिए हम इसमें कई तरह के पाउडर, ड्राई फ्रूट्स मिलाकर भी खाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी दूध के साथ हींग मिलाकर पी है? ये कॉम्बिनेशन सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन दूध के साथ हींग का सेवन आपको कई तरह की स्वास्थय संबंधी समस्याओं से बचाकर रखने और उनको जड़ से खत्म करने में मदद कर सकता है. हींग पाचन के लिए फायदेमंद मानी जाती है. इसका स्वाद और महक दोनों ही कमाल के होते हैं. लेकिन दूध के साथ इसका सेवन इसे और भी फायदेमंद बना देता है. आइए जानते हैं दूध के साथ हींग मिलाकर पीने के फायदे-

50 की उम्र में भी जवां दिखने के लिए याद रखें पानी पीने के ये 5 नियम, हर कोई पूछेगा दमकती स्किन का राज

1. पाचन बेहतर करे

हींग पाचन के लिए लाभदायी होती है. ऐसे में हींग वाला दूध आपके पाचन को काफी बेहतर बना सकता है. इसके सेवन से कब्ज, एसिडिटी, गैस और अपच जैसी परेशानियों से आराम मिल सकता है. वहीं पेट दर्द और ऐंठन जैसी तकलीफ होने पर भी हींग और दूध का सेवन फायदेमंद हो सकता है.

2. पाइल्स 

हींग वाला दूध पाइल्स की समस्या से राहत दिलाने में भी मदद कर सकता है. पाइल्स की समस्या से राहत दिलाने और दर्द को कम करने में भी यह मदद कर सकता है. 

3. कान का दर्द 

हींग वाले दूध का इस्तेमाल कान में होने वाले दर्द से भी राहत दिला सकता है. कान में दर्द होने पर आप दूध में हींग मिलाकर इसे अपने कान में डाल सकते हैं. यह दर्द से राहच दिला सकता है. वहीं बकरी के दूध में हींग डालकर आप इसे अपने कान में रात में डालकर सो जाएं और सुबह उठकर कानों को साफ कर लें.

 हेल्दी समझकर आप हर रोज करते हैं जिन चीजों का सेवन, वो बढ़ा सकते हैं आपका वजन

 4. लीवर के लिए 

दूध में हींग मिलाकर पीना लिवर के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. इसका सेवन लिवर से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकती हैं.

Advertisement


5. हिचकी की समस्या

कई बार ऐसा होता है कि हिचकी आनी शुरू होती है तो फिर वो रूकने का नाम ही नहीं लेती. ऐसे में दूध में हींग मिलाकर पीना इस समस्या से राहत दिला सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Gang Religious Conversion: छांगुर की नई क्लोन आर्मी कितनी घातक? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article