साइकिल पर दिखाया कमाल का बैलेंस, ब्रेड से भरी हुई 2 ट्रे को सिर पर रखकर धड़ल्ले से रोड पर घूमा शख्स

Viral Video: ट्रैफिक के बीच सिर पर ब्रेड से भरी दो रैक्स को रखकर साइकिल चलाते हुए शख्स का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई उसके बैलेंसिंग स्किल को देखकर हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सिर पर दो ब्रेड की ट्रे रखकर धड़ल्ले से साइकिल चलाता दिखा युवक.

इंटरनेट एक ऐसी जगह बन गया है जहां से कुछ नहीं छिपा है. खासतौर से लोगों की छिपा हुआ टैलेंट भी अब बाहर आ रहा है. फिर वो चाहे खाने की चीजों के साथ किए गए अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट हो या फिर किसी का कोई ऐसा स्किल जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाए. कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स अपने सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल चलाता हुआ नजर आ रहा था. जिसे देखकर लोग न सिर्फ हैरान हुए थे बल्कि जमकर तारीफ भी की थी. वाकई ये काबिले तारीफ था. साइकिल चलाते हुए इतने भारी फ्रिज को सिर पर रखकर बैलेंस करना एक इंपॉसिबल काम लगता है जो इस शख्स ने कर दिखाया, पूरी स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें.

अब इसी से मिलता जुलता एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ब्रेड को सिर पर रखकर साइकिल चलाता नजर आ रहा है. अब आप कहेंगे कि ये तो आसान है, लेकिन रूकिए इसमें एक ब्रेड नही हैं. बल्कि ब्रेड के लोफ हैं वो भी 2 ट्रे. हम सभी ने इसके पहले फूड ट्रकों को ब्रेड, दूध और दही जैसी चीजों को हमारे नजदीकी किराने की दुकानों तक पहुंचते देखा होगा? लेकिन कई बार छोटी जगहों पर ये डिलिवरी बाइक से की जाती है.  लेकिन, इस वीडियो में एक डिलीवरी पर्सन को साइकिल पर पैडल मारते हुए अपने सिर पर ब्रेड्स के एक बड़े रैक को बैलेंस करते हुए दिखाया गया है. यह लगभग असंभव लग सकता है, लेकिन मिस्र का यह व्यक्ति अपने बेहतरीन बैलेंस टैलेंट से इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है.

वीडियो में मिस्र के काहिरा का एक शख्स सड़क पर कुशलता से साइकिल चलाता नजर आ रहा है. उसके सिर पर ब्रेड की लोफ्स से लदी दो लकड़ी का रैक हैं. वह लकड़ी के रैक को अपने हाथों से सहारा दिए हुए अपना बैलेंस बनाए हुए है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बता दें कि इस वीडियो को अब तक पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट्स में अब तक सैकड़ों लोगों ने इस शख्स की तारीफ की है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "बिना हाथों के स्टीयरिंग, सिर पर ब्रेड की रैक, ट्रैफिक में भी बैलेंस बनाया हुआ है. एक बहु-प्रतिभाशाली! उम्मीद है, वह अपनी साइकिल पर जो भी कोशिश करेगा उसे सफलता मिलेगी.''

Advertisement

एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, "हमेशा मिस्र में! ये लोग अद्भुत पेशेवर हैं और काहिरा में ट्रैफिक के बीच साइकिल चला रहे हैं!”

एक व्यक्ति ने कमेंट किया: " मैं शायद दूर से भी उन सारी ब्रेड्स को बैलेंस नहीं कर सकता और ट्रैफिर और गड्ढों से तो बिल्कुल भी नही."

एक यूजर ने पूछा, "क्या वह फोन पर भी बात कर रहा है?"

इस वीडियो को देखकर आपको क्या लगता है? हमें कमेंट कर के जरूर बताएं. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी गरमी में PM Modi का आपदा वाला Attack | Muqabla
Topics mentioned in this article